सेलटैक्स ऑफिस के सामने नाले में घुसी 18 वर्षीय विक्षिप्त युवती : फायर ब्रिगेड और पुलिस ने सकुशल निकाला
जबलपुर, यशभारत। ओमती के सेलटैक्स ऑफिस के सामने स्थिति नाले में आज एक 18 वर्षीय विक्षिप्त युवती उतर गयी। युवती की मां वहीं पर मजदूरी कर रही थी। जैसे ही लोगों ने यह नजारा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे ओमती अमले के पुलिस बल व फायर ब्रिगेड के अमले ने सीढिय़ां लगाकर बमुश्किल विक्षिप्त युवती को नाले से बाहर निकालकर, माँ के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने बताया कि आज जैसे ही सूचना मिली की नाले में विक्षिप्त युवती उतर कर फंस गयी है। जिस समय यह घटना हुई युवती की मां वहीं निर्माणाधीन दुकानों में मजदूरी कर रही थी। युवती के नाले में उतरने की बात जैसे ही मां को पता चली तो वह परेशान हो गयी। जिस पर लोगों ने उसे ढांढस बंधाते हुए पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड व पुलिस बल पहुंच गया। जिसके बाद नाले में उतरकर फायर कर्मियों ने युवती को नाले से बाहर निकालकर मां को सौंप दिया।