जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

सूदखोर को पुलिस ने दबोचा :  10  प्रतिशत ब्याज पर रकम देकर जप्त कर लेता था एटीएम कार्ड

कोतमा|   कोतमा पुलिस ने सूदखोर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है आरोपी 10% ब्याज पर रकम देकर लोगों को फसाने का काम करता थाl

 

फरियादी मोहम्मद नियाज पिता मोहम्मद इस्लाम उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नं. 15 लहसुई गांव कोतमा का थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि दिनांक 15/7/24 को मो.अफजल निवासी वा.नं.15 लहसुई गांव से पचास हजार रूपये काम के लिये 10% प्रति माह के दर से कर्ज लिया था जिसके लिए A.T.M. कार्ड अपने पास रख लिया था । मेरे व्दारा मूलधन सहित कुल साठ हजार रूपए दिया गया है । अपना A.T.M.कार्ड मो.अफजल से वापस मांगने पर वापस नही कर रहा है। यदि ब्याज का पूरा रूपये नही मिलेगा तो A.T.M. कार्ड नही दूंगा ज्यादा बोला तो जांन से मारकर खतम करदूंगा की रिपोर्ट पर थाना कोतमा में अपराध क्र. 390/24 धारा 318(4),308(5) बी एन एस एवं म.प्र.ऋणियो का संरक्षण अधिनियम 3,4 का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

विवेचना दौरान घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर आरोपी मो. अफजल निवासी लहसुई गांव थाना कोतमा को दस्तयाब कर अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ करने पर आरोपी अपराध घटित करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से फरियादी का ATM कार्ड एवं अन्य लोगों का बैंक पासबुक 04, ATM कार्ड-10 , बैंक चेक-10 जप्त किया जाकर, आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी 03 प्रकरण सूदखोरी का थाना कोतमा में दर्ज हुआ है,आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाता है ।

उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी कोतमा निरी.सुन्द्रेश सिंह,प्र.आर.108 रामखेलावन, उप निरी. अवध प्रसाद पाण्डेय ,सउनि बृजेश कुमार पाण्डेय ,आर.224 चक्रधर तिवारी ,चालक आर. 575 दिनेश किराडे तथा अन्य स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button