जबलपुरमध्य प्रदेश
सूखा की नहर में डूबकर वृद्ध की मौत : अज्ञात शव की नहीं हो सकी शिनाख्त

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत सूखा नहर में एक वृद्ध की उफनाती नहर में डूबने से मौत हो गयी। लोगों ने जब वृद्ध का उतराता हुआ शव देखा तो सन्न रह गए। जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, आसपास के क्षेत्र में फोटो जारी कर शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुरेन्द्र चढ़ार पिता स्व. मनकू चढ़ार 38 वर्ष ग्राम डीहा थाना माढ़ोताल ने पुलिस को सूचना दी कि सूखा नहर से ठाकुर तैलया के मध्य एक अज्ञात शव उम्र करीब 60 वर्ष बहकर आया है और किनारे लगा हुआ है। आशंका है कि वृद्ध की नहर में डूबकर मौत हुई हो। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।