जबलपुरमध्य प्रदेश
सुबह से ही मंदिरों में भारी पुलिस बल रखेगा नजर
चैत्र नवरात्र कल से हो रही शुरू, शांति पूर्वक तरीके से पर्व मनाने पुलिस ने की अपील

जबलपुर। बुधवार से चैत्र नवरात्र शुरू हो रही है वही 24 मार्च से रमजान भी शुरू हो रहा है। पुलिस प्रशासन ने दोनो पर्व शहर में शांति से मनाएं जाएं , इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। एएसपी प्रियंका शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार से चैत्र नवरात्र शुरू हो रही है, इसको लेकर शहर के बूढ़ी खेरमाई मंदिर, शारदा माता मंदिर घमापुर, बरेला स्थित शारदा माता मंदिर, त्रिपुर सुंदरी माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से ही पुलिस की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। मंदिरों में सादे कपड़ों पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा जो कि अपराधी किस्म के लोगो पर नजर रखेंगे। इसके साथ ही हर पुलिस थानों में एक नोडल स्टाफ बैठाया जाएगा जो कि मंदिरों में मोबाइल चोरी और मोबाइल गिरने वाली सूचना पर काम करेंगे।।