ग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

सुबह-सुबह ईओडब्ल्यू ने तीन जगहों पर मारा छापाः दो समिति प्रबंधक और जलसंसाधन का टाइम कीपर निकला करोड़पति

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो जबलपुर और सागर की टीम ने तीन जगहों पर रेड करते हुए दो समिति प्रबंधक और एक जलसंसाधन विभाग के टाइम कीपर की आय से अधिक संपत्ति का खुलासा किया है। शनिवार की सुबह मंडला और नीमड जिले में हुई कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया।
मंडला में दो समिति प्रबंधक के जब ईओडब्ल्यू पहंुची तो हड़कंप मच गया। ईओडब्ल्यू ने दोनों समिति प्रबंधक के अन्य स्त्रोतों से कमाई गई बेनामी संपत्ति का खुलासा किया। इसी तरह टाइम कीपर के घर में रेड की गई।

 

902

कार्रवाई-1
कैलाश चन्द्र मिश्रा, टाइम कीपर, जल संसाधन विभाग

कैलाश चन्द्र मिश्रा, टाइम कीपर, जल संसाधन विभाग निवाड़ी के यहाँ सर्च कार्यवाही
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत की जाँच प्रकोष्ठ इकाई, सागर से कराई गई । जाँच में आये साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि आरोपी कैलाश चन्द्र मिश्रा, टाइम कीपर, जल संसाधन विभाग, निवाड़ी द्वारा वैधानिक स्त्रोतों से प्राप्त आय से लगभग 110 प्रतिशत अधिक व्यय एवं संपत्ति अर्जित की गई है। प्रथम दृष्टया आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साक्ष्य पाये जाने से आरोपी कैलाश चन्द्र मिश्रा, टाइम कीपर, जल संसाधन विभाग, निवाड़ी एवं इनके पुत्र श्री नरेन्द्र मिश्रा, ग्राम दिगवार खुर्द, थाना सिमरा, तहसील पृथ्वीपुर, जिला निवाड़ी के विरूद्ध अपराध क्रमांक- 89 ध् 22 धारा 13 (1) बी. 13 (2) भ्रनिअ. 1988 संशोधित अधिनियम, 2018 एवं 120बी, 109 भादंवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना श्रीमति उमा नवल आर्य, निरीक्षक द्वारा की जा रही है । प्रकरण की विवेचना में आरोपी द्वारा अर्जित संपत्ति एवं निवेश आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु विधिवत् मान. न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर आज दिनांक 1ध्10ध्2022 के प्रातः आरोपी के निवास स्थानों 1 ग्राम दिगवार खुर्द, थाना सिमरा, तहसील पृथ्वीपुर, जिला निवाड़ी एवं 2- जेरोन रोड, पावर हाउस के आगे, मेन रोड पृथ्वीपुर, निवाड़ी में सर्च कार्यवाही जारी।
इस संपत्ति का खुलासा
नेहरू वार्ड पृथ्वीपुर सिमरा जेरोन मुख्य मार्ग पर मकान,कृषि भूमि 1.16 एकड़ कृषि भूमि 1 एकड़ कृषि भूमि 2.3 एकड़, जेसीबी , एक्सयूवी 500 वाहन क्रमांक फॅरचूनर कार वाहन ,राॅयल इनफील्ड ,होण्डा सीबी साइन वाहन मिला है।

कार्रवाई-2
गणेश जायसवाल, समिति प्रबंधक, नैनपुर, जिला मण्डला
गणेश जायसवाल, समिति प्रबंधक, नैनपुर, जिला मण्डला के यहाँ सर्च कार्यवाही आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत की जाँच निरीक्षक श्रीमति कीर्ति शुक्ला, उप निरीक्षक से कराई गई । जाँच में आये साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि आरोपी गणेश जायसवाल समिति प्रबंधक, नैनपुर, जिला मण्डला द्वारा वैधानिक स्त्रोतों से प्राप्त आय से लगभग 600 प्रतिशत व्यय एवं संपत्ति अर्जित की गई है। प्रथम दृष्टया आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साक्ष्य पाये जाने से आरोपी गणेश जायसवाल एवं इनकी पत्नि श्रीमति अनीता जायसवाल के विरूद्ध अपराध क्रमांक-90ध्22 धारा 13 (1) बी, 13 (2) भ्रनिअ. 1988 संशोधित अधिनियम, 2018 एवं 120बी, 109 भादंवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना श्रीमति छविकांति आर्मो, निरीक्षक द्वारा की जा रही है प्रकरण की विवेचना में आरोपी द्वारा अर्जित संपत्ति एवं निवेश आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु विधिवत् मान. न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर आज दिनांक 1ध्10ध्2022 के प्रातः आरोपी के निवास स्थान वार्ड नं.-9 रेलवे स्टेशन काॅलोनी के पीछे, नैनपुर, जिला मण्डला एवं आरोपी के इटका स्थित दुकान में सर्च कार्यवाही जारी है ।

बेनामी संपत्ति का खुलासा
वार्ड नं.- 7 इटका, नैनपुर, मण्डला में मकान एवं गोदाम क्षेत्रफल 1830 वर्ग फुट वार्ड नं.-15 बड़ी खेरमाई के पीछे, निवारी, नैनपुर, मण्डला में दुकान, मकान एवं गोदाम क्षेत्रफल 2260 वर्ग फुट वार्ड नं.-9 रेलवे स्टेशन काॅलोनी के पीछे, निवारी, नैनपुर, जिला मण्डला में दो मंजिला मकान क्षेत्रफल 2798 वर्ग फुट नया चार पहिया पिकअप वाहन, 5 चार पहिया वाहन माराजो,दो पहिया वाहन एक्टिवा,दो पहिया वाहन होण्डा शाइन।
कार्रवाई-3
राजू जायसवाल, समिति प्रबंधक, वार्ड नं.-4 चाकोर, नैनपुर जिला मण्डला
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत की जाँच निरीक्षक कीर्ति शुक्ला, उप निरीक्षक से कराई गई । जाँच में आये साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि आरोपी राजू जायसवाल, समिति प्रबंधक, वार्ड नं. -4 चाकोर, नैनपुर, जिला मण्डला द्वारा वैधानिक स्त्रोतों से प्राप्त आय से लगभग 1100 प्रतिशत व्यय एवं संपत्ति अर्जित की गई है । प्रथमदृष्टया आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साक्ष्य पाये जाने से आरोपी श्री राजू जायसवाल एवं इनकी पत्नि श्रीमति संगीता जायसवाल के विरूद्ध अपराध क्रमांक-91 ध् 22 धारा 13 ( 1 ) बी, 13 (2) भ्रनिअ. 1988 संशोधित अधिनियम, 2018 एवं 120बी, 109 भादंवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

सर्च कार्रवाई में ये मिला
वार्ड नं.-7, इटका, नैनपुर, मण्डला में दुकान एवं गोदाम क्षेत्रफल 5000 वर्ग फुट वार्ड नं.-4 चाकोरपुर पुरानी बस्ती, नैनपुर, मण्डला में मकान क्षेत्रफल 1000 वर्ग फुट 2 निवारी, मण्डला- नैनपुर हाइवे में दुकान एवं गोदाम क्षेत्रफल 3982 वर्ग फुट भूखण्ड रकबा 1500 वर्गफुट भूखण्ड रकबा 437 वर्गफुट भूखण्ड रकबा 1940 वर्गफुट भूखण्ड रकबा 4950 वर्गफुट भूखण्ड रकबा 4950 वर्गफुट भूखण्ड रकबा 2050 वर्गफुट3 चार पहिया पिकअप वाहन, दो पहिया वाहन स्कूटर दो पहिया वाहन मोटर साइकिल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button