सुगंधदशमी : जैन समाज की नव वधुओं ने नृत्य और गायन से दिया अपना परिचय
कटनी। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद नीलांजना संभाग शाखा कटनी के तत्वाधान मे पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के छठे दिन उत्तम संयम धर्म के दिन सुगंध दशमी पर्व का आयोजन जैन बोर्डिंग प्रांगण में परम पूजनीय आर्यका 105 भावना मति माताजी ससंग के सानिध्य में आयोजित किया गया जिसमें नववधुओ ने हिस्सा लेकर अपना अपना परिचय देते हुए 1 मिनट की प्रस्तुति दी। किसी ने डांस के माध्यम से तो किसी ने भजन, कविता सुनाकर परिचय दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद के पदाधिकारी गण प्रांतीय सह सचिव श्रीमती शशि जैन ,प्रांतीय प्रभारी श्रीमती बबीता जैन, प्रांतीय प्रभारी श्रीमती नीता जैन को मंचासीन करते हुए दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
उसके पश्चात मंगलाचरण परिषद की अध्यक्ष श्रीमती समता जैन कोषाध्यक्ष श्रीमती अंजू जैन प्रांतीय चेयरपर्सन श्रीमती मीनू सिंघई , अंजू जैन द्वारका सिटी, प्रीति पटवारी, शालु जैन ,सीमा चौधरी , अर्चना चंदेरिया, शिल्पा, एकता, वंदना ,आरती ,रूबी,शुभा परिषद की सभी सदस्यों द्वारा किया गया। उसके पश्चात नववधुओ के द्वारा दो-दो मिनट की प्रस्तुति परिचय के माध्यम से दी गई। धार्मिक एवं जनरल प्रश्न नवधुओं द्वारा पूछे गए एवं उनके उत्तर दिए गए ऑडियंस से भी प्रश्न किए गए सही उत्तर मिलने पर सभी को इनाम दिया गया। उसके पश्चात परम पूजनीय 105 भावना मती माताजी ने अपना आशीर्वाद दिया,एवं प्रवचनो का लाभ हम सभी को प्राप्त हुआ । जो बहुएं सोलह श्रंगार करके आई थी उनको फर्स्ट सेकंड थर्ड प्राइज दिया गया । सभी बहूओ को पुरस्कार वितरण किए गए । सुगंध दशमी पर्व पर सभी ने एक दूसरों को तिलक वंदन कर किया। संचालन सचिव श्रीमती मंजूजैन द्वारा किया गया ।
समाज के प्रबुद्धजनो की गरिमामयी उपस्थित मे कार्यक्रम संपन्न किया गया ।