जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

सुख सागर मेडिकल कॉलेज में प्रोक्टोकेयर सर्जरी की राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। पीडि़त मानवता के लिए प्रतिबद्ध सुख सागर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जबलपुर में प्रोक्टोकेयर 2023 सर्जरी की राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत लाइव ऑपरेटिव सर्जरी वर्कशॉप एवं साइंटिफिक सेशन हुए । इस कार्यशाला में देशभर से आए 80 शल्य चिकित्सकों ने भागीदारी की ह बवासीर भगंदर एवं फिशर की 10 लाइव सर्जरी ऑपरेशन अत्याधुनिक लेजर तकनीक एवं स्टेप्लर द्वारा किए गए।

इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सर्जन प्रोफेसर डॉक्टर धनंजय शर्मा रहे। आयोजन में इंदौर के ख्याति प्राप्त सर्जन डॉक्टर सीपी कोठारी , डॉक्टर परमिंदर लुभाना , डॉ अरविन्द घनघोरिया वर्धा से डॉक्टर पंकज गई एवं जबलपुर के डॉक्टर वी के रैना , डॉक्टर के सी देवानी एवं अन्य चिकित्सकों ने विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों पर कार्यशाला एवं उद्बोधन दिया । आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लगभग 50 मरीजों में इसमें अपना पंजीयन कराया जिनका ऑपरेशन क्रमागत रूप से किया गया एवं भविष्य में किया जाएगा । इस कार्यशाला का आयोजन सुख सागर मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के ॥ प्रो. डॉक्टर अर्जुन सक्सेना की अध्यक्षता एवं सचिव डॉ अंशुल बटालिया के द्वारा किया गया । देश से आए सभी सर्जन्स ने सुख सागर मेडिकल कॉलेज में मौजूद अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर एवं अन्य सुविधाओं की प्रशंसा की। इस अवसर पर कॉलेज के डीन डॉक्टर प्रदीप कसार एवं मैनेजमेंट ट्रस्टी रमनदीप खन्ना एवं डॉक्टर कवनीत आनंद मौजूद रहे जिन्होंने शहर और बाहर से आए सभी शल्य चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया और पीडि़त मानवता की सेवा के लिए नि:शुल्क कार्यशाला प्रोक्टोकेयर 2023 में एक मंच पर एक साथ इतने शल्य चिकित्सकों को लाने के लिए प्रोफेसर डॉक्टर अर्जुन सक्सेना, जबलपुर सर्जन असोसिएशन एवं द असोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया एवं सुख सागर के समूचे सर्जरी विभाग को आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu