WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
देश

सुंदरता के लिए बनाया फ्रंट एलीवेशन, अब वेंटीलेशन के लिए हटा रहे एसीपी वर्क, अमृत योजना के तहत मुड़वारा स्टेशन में कराए जा रहे काम में पैसे ही बरबादी

Screenshot 20250121 160205 Drive2

कटनी, यशभारत। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कटनी-मुड़वारा रेलवे स्टेशन में कराए जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्य में पैसे की बरबादी का मामला सामने आया है। यहां सुंदरता के लिए कुछ दिन पहले बनाए गए फ्रंट एलीवेशन में एसीपी वर्क किया गया था लेकिन अब इसे हटाया जा रहा है। एसीवी का वर्क कम्पलीट होने के बाद मुड़वारा स्टेशन स्थित कार्यालयों में हवा और प्रकाश आना बंद हो गया था। कर्मचारियों की आपत्ति के बाद एसीपी वर्क में लगी एल्युमीनियम की चादारों को कटर मशीन से काटा जा रहा है। जिससे मुड़वारा स्टेशन की सुंदरता एक फिर दाग लग गया है।
गौरतलब है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कटनी जंक्शन स्टेशन में 30 करोड़, कटनी-मुड़वारा रेलवे स्टेशन में 22 करोड़ और कटनी साउथ स्टेशन में 20.6 करोड़ रुपये से सौन्दर्यीकरण के काम कराए जा रहे हैं। कटनी-मुड़वारा रेलवे स्टेशन में पिछले करीब एक साल से निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमे फं्रट एलीवेशन बनकर तैयार हो चुका है। फं्रट एलीवेशन बनने के बाद मुड़वारा स्टेशन की सुंदरता भी बढ़ी है, हालांकि अभी यहां कई काम बाकी है, जो अगले कुछ समय में पूरें होंगे लेकिन इसके पहले ही यहां पर पैसों की बरबादी का मामला सामने आया। बताया जाता है कि मुड़वारा स्टेशन में फं्रट एलीवेशन बनने के बाद स्टेशन के अंदर स्थित बुकिंग ऑफिस, टिकट काउंटर, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, टीसी कार्यालय व यात्री प्रतीक्षालय मेें हवा और प्रकाश आना बंद हो गया। जिस पर यहां कार्यरत कर्मचारियों ने आपत्ति जताई। कर्मचारियों की आपत्ति के बाद ठेकेदार द्वारा फं्रट एलीवेशन में लगी एल्युमीनियम की चादरों को कटर मशीन से काटा जा रहा है। बताया जाता है कि पिछले दो दिनों से ठेकेदार के कर्मचारी इस काम में लगे हुए हैं। यह भी पता चला है कि एसीपी वर्क में लगी एल्युमीनियम की चादरों को जिस स्थान से काटा जा रहा है, वहां से खिडक़ी काफी नीचे हैं, इससे हवा और रोशनी कम आएगी।
मंथर गति से चल रहा काम
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन में सौन्दर्यीकरण और कायाकल्प की योजना पर काम चल रहा है, जो 7 महीने बाद भी पूरा नहीं सका है। करीब 22 करोड़ रूपए की राशि से यह काम कराया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य की मंथर गति से अभी भी कई काम अधूरे हैं। विदित हो कि देश भर के 500 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों मेंं यात्री सुविधा विस्तार की दृष्टि से अमृत भारत स्टेशन योजना लागू की गई थी। इस योजना के तहत करोड़ों रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। इस योजना के तहत कटनी मुड़वारा के सौन्दर्यीकरण के लिए 22 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कीी गई थी। यहां अभी तक केवल फं्रट एलीवेशन का ही निर्माण हो पाया है। अभी भी प्लेटफार्म विकास, पैदल ब्रिज का चौड़ीकरण, पार्किंग व्यवस्था, प्रकाश, यात्री प्रतीक्षालय सहित अन्य विकास कार्य कराए जाने हैं।

पीएम ने किया था शिलान्यास

केन्द्र सरकार की इस महत्वपूर्ण अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कटनी जिले के तीनों प्रमुख स्टेशनों कटनी जंक्शन स्टेशन, मुड़वारा व कटनी साउथ स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने वर्चुअली किया था। प्रधानमंत्री नेे 6 अगस्त को अमृत भारत योजना के तहत इन कार्यों का भूमिपूजन वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया था। तीनों स्टेशनों में करीब 70 करोड़ रूपए की लागत से विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

Screenshot 20250121 161013 WhatsApp2 Screenshot 20250121 161009 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu