सीएम व वीडी आज सागर में करेंगे रोड शो : लोकसभा प्रत्याशी वानखेड़े के नामांकन में होंगे शामिल
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा आज 18 अप्रैल दिन गुरुवार को सागर पहुंचेंगे। वे यहां लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में आयोजित रोड शो में में भाग लेने के बाद उनके नामांकन दाखिल के दौरान निर्वाचन कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।
जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने उक्त संबंध में बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा आज दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से सागर पहुंचकर मोतीनगर थाना के पास स्थित सरस्वती मैरिज गार्डन से शुरू होने वाले रोड शो में शामिल होंगे। सीएम के रोड शो का मोतीनगर चौराहा, बड़ा बाजार, कोतवाली, तीनबत्ती होते हुए कटरा स्थित यातायात थाने के पास समापन होगा।
रोड शो के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर लोकसभा प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े का नामांकन दाखिल कराएंगे। जिला अध्यक्ष अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने सभी भाजपा जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं से समय से पूर्व रोड शो में शामिल होने का आग्रह किया हैं। वहीं विधायक शैलेंद्र जैन ने भी सभी नगरवासियों से उक्त रोड शो में शामिल होने की अपील की है।