सिहोरा में सोते रह गए परिजन, चोर उड़ाकर ले गए सोने-चाँदी के जेवरात और नगदी
जबलपुर, यशभारत। सिहोरा के सगौड़ी में चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर, पूजा के कमरे में रखी आलमारी से सोने-चाँदी के जेवरात सहित नगदी 4 हजार उड़ाकर रफूचक्कर हो गए। जिस समय यह घटना हुई, पूरा परिवार गहरी नींद में था। पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार रमाकंात दुबे उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम सगौड़ी ने पुलिस को बताया कि रिलायंस निपोन कम्पनी सिहोरा में एरिया मैनेजर के पद पर पदस्थ है। दरमियानी रात 11 बजे घर के सभी लोग भोजन कर, सो गए और जब सुबह उठे तो देखा कि घर का पूजा का कमरा खुला है। अंदर जाकर देखा तो वहां रखा सामान बिखरा पड़ा था । आलमारी में रखा सोने का 1 मंगलसूत्र एवं चांदी की 5 जोड़ी पायल, 3 जोड़ी बिछिया तथा नगदी 4 हजार रूपये गायब थे । कोई शातिर चोर ताला तोड़कर अंदर घुसकर सोने-चांदी के जेवर एवं नगदी रुपए चुराकर फरार हो गया।