सिहोरा में तेंदुए का वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप :क्षेत्रों में दहशत ;घायल दिखा तेंदुआ

जबलपुर यश भारत |सिहोरा मैं बस्ती के बाहर तेंदुए के देखने के बाद कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया है वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है तो वही वन परीक्षेत्र के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं वीडियो में तेंदुआ घायल दिख रहा है इसके बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेंदुआ ने शिकार पर अटैक किया था और वह भाग गया|
सिहोरा वन परीक्षेत्र रेंजर बीटी पटेल ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया की सूचना मिली थी सिहोरा से सटे जंगल के पास बस्ती में एक तेंदुआ बस्तियों में घुस आया है जिसके बाद मामले की जांच की जा रही थी लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि घायल तेंदुए ने किसका और कहां शिकार किया है|
सरजा बीटा में है तेंदुए का कुनबा
रेंजर पटेल ने बताया कि सिहोरा परी क्षेत्र से सटे जंगल सरजा बीटा में तेंदुए का पूरा कुनबा निवास करता है यहां करीब 4 तेंदुए और उनके बच्चे हैं तेंदुए का प्रिय भोजन कुत्ता है जो शिकार के लिए आसपास बसाहट में रहने वाले कुत्तों का शिकार करने आ जाते हैं वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच जारी है|