सिविल लाइन में दो गुटों में संघर्ष : चाकूबाजी कर कट्टे से फायरिंग
काउंटर मामला दर्ज, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। थाना सिविल लाईन में देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक युवक को चाकू लगी है तो वहीं दूसरे पक्ष ने भी फायरिंग की। जिसके बाद दोनों ही पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय किशोर निवासी कांचघर घमापुर ने बताया कि बड़े पापा के बेटे की समोसा की दुकान हाउसिंग बोर्ड कालोनी दुर्गा मंदिर के पास सिविल लाईन में काम करता है । देर रात वह दुकान से सुलभ शौचालय जा रहा था । पीछे से निहाल नायडू, ़ऋ षभ पटेल, अर्पित सिंह राजपूत आये और गाली गलौज करने लगे निहाल नायडू ने चाकू से हमलाकर घायल कर दिया। वहीं, निहाल नायडू 22 वर्ष निवासी तमेड़ा मोहल्ला ने बताया कि वह देर रात सम्राट चौधरी उर्फ डाक्टर , सत्यम कुशवाहा, कृष्णा गुप्ता, सुरजीत जग्गी आये और साथ गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो चारों उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे । स्वराज सिंह सेंगर बीच बचाव करने लगा तो सम्राट ने पिस्टल से फ ायर कर मौके से फरार हो गए।