सिविक सेंटर चौपाटी स्थित मैदान से उठेगा कचरा – महापौर
निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

जबलपुर| जनहित और जन भावनाओं से जुड़े मुद्दों पर महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू द्वारा निरंतर संवेदनशीलता से काम किया जा रहा है। आज महापौर ने सिविक सेंटर चौपाटी स्थित मैदान का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि अनुश्री के पीछे तरफ स्थित निगम स्वामित्व की मैदान की भूमि पर कचरे का अंबार लगा हुआ है। उन्होंने तत्काल ही निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलवाकर 3 दिन के भीतर मैदान की सफाई कर उसे आकर्षक स्वरूप दिए जाने के निर्देश दिए। महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि सिविक सेंटर क्षेत्र एक बड़ा व्यवसायिक केंद्र होने के साथ-साथ चौपाटी में शहर के सम्माननीय नागरिकगण बड़ी संख्या में अपने परिवारों के साथ पहुंचते हैं ऐसे में सिविक सेंटर चौपाटी के समीप ही मैदान पर कचरे का अंबार लगा है । उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यहां सफाई होना जरूरी है। यहां सफाई कराकर परिसर को स्वच्छ रखा जाएगा।इसके लिए महापौर श्री अन्नू ने 3 दिन के भीतर कचरा उठवा कर क्षेत्र को साफ-सुथरा किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने अधिकारियों से स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए शहर को साफ सुंदर एवं स्वच्छ बनाए जाने का अपना संकल्प दोहराया और अधिकारियों से इस दिशा में निरंतर पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से कार्य किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि स्वच्छता के कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं उनके द्वारा निरंतर शहर के अनेक क्षेत्रों का भ्रमण कर स्वच्छता की असलियत देखी जाएगी। निरीक्षण के दौरान पार्षद अयोध्या तिवारी ,शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, अतुल वाजपेई आदि उपस्थित थे।