सिविक सेंटर क्षेत्र का कलेक्टर ने किया निरीक्षणः 15 ट्रांसफार्मर बेमतलब लगे हुए हटाए जाएंगे, समदड़िया माॅल की पार्किंग अंदर जाएगी
जबलपुर, यशभारत। शहर को सुव्यवस्थित करने के लिए कलेक्टर डाॅक्टर इलैया राजा टी लगातार क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस कड़ी में कलेक्टर ने सिविक सेंटर का दौरा किया। कलेक्टर के साथ नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ भी मौजूद थे। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान देखा कि सिविक सेंटर में बिजली के 15 ट्रांसफार्मर लगे हुए जो सिविक सेंटर की संुदरता को बिगाड़ रहे हैं, एमपीईबी से बात कर जो बेकाम के ट्रांसफार्मर ने उन्हें अलग किया जाएगा। कलेक्टर समदड़िया ॅमाॅल भी पहंुचे जहां उन्होंने पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने समदड़िया माॅल के कर्मचारियों से कहा कि पार्किंग व्यवस्था अंदर की जाए, किसी भी तरह के वाहन बाहर खड़े न रहे। इसके बाद कलेक्टर और कमिश्नर दवा मार्केट पहंुचे जहां पर विक्रेताओं ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई। कलेक्टर ने सभी विके्रेताओं की अलग से बैठक करने के सुझाव दिए। नाली और सड़क पर स्थायी और अस्थाई निर्माण कर किये गये कब्जों को हटाने की गई कार्यवाही का जायजा लिया ।
व्यापारियों ने किया सहयोग
कलेक्टर के निरीक्षण दौरान जो निर्देश दिए उसका पालन करने के लिए सिविक सेंटर के व्यापारियों ने हामी भरी। बरसात के समय सिविक सेंटर पानी भरने की समस्या को लेकर व्यापारियों ने कलेक्टर से चर्चा की। इस पर कलेक्टर ने भरोसा दिलाया कि इस समस्या को जल्द दूर किया जाएगा।