सिवनी पुलिस ने विश्व ध्यान दिवस पर आयोजित किया कार्यक्रम : रक्षित केंद्र में 150 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हुए शामिल

सिवनी यश भारत:-जिला मुख्यालय के रक्षित पुलिस ग्राउंड में ध्यान दिवस मनाया गया। जहां पुलिसकर्मियों को ध्यान और योग की कई विधियों से अवगत कराया गया। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील मेहता के निर्देशन में रक्षित केंद्र सिवनी में ध्यान शिविर का आयोजन किया गया।
पुलिस बल में लगातार कार्य की परिस्थितियों से उपजे तनाव में ध्यान के माध्यम से अवसाद, तनाव प्रबंधन, बेहतर स्वास्थ्य, प्रसन्नचित्तता, कार्य के प्रति समर्पण, सामाजिक प्रतिबद्धता, संवाद कौशल, पारिवारिक सामंजस्य एवं सकारात्मकता जैसे गुणों का विकास करना संभव है। विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर रक्षित केंद्र में हार्टफुलनेस के प्रशिक्षक सुरेश सोनी एवं नरेश मिश्रा ने योग एवं ध्यान कराया और ध्यान के लाभ बताएं। ध्यान सत्र का आयोजन हार्टफुलनेस संस्था एवं भारतीय योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
ध्यान शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीडी शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा पांडे, थाना प्रभारी कोतवाली, यातायात प्रभारी, डीएसबी प्रभारी, महिला थाना प्रभारी जिले के थानों व चौकी से आये कर्मचारी, रक्षित केंद्र सिवनी का पुलिस स्टाफ एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। साथ ही हार्टफुलनेस संस्था से सुरेश सोनी, नरेश मिश्रा, मुकेश चौरसिया, दिनेश अग्रवाल, प्रकाश सराफ, प्रीति कुल्हाड़े, मनीष तिवारी, निशा ठाकरे, नैना बरकड़े, तारेश अग्रवाल, नागेश स्वामी व पूनमचंद सोनी उपस्थित रहे।