सिगरेट की उधारी वसूलना दुकान संचालक को पड़ा भारी : भाई से मारपीट कर तोड़ दिए हाथ पैर, तीन आरोपियों पर एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। थाना संजीवनीनगर में पान दुकान संचालक को सिगरेट की उधारी वसूलना भारी पड़ गया। जिसके चलते तीन आरोपी गालीगलौच करने लगे। जब दुकान संचालक के भाई ने बीच-बचाव किया तो जमकर मारपीट कर, हाथ और पैर में चोट पहुंचा दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि रोहित सिंह राजपूत 30 वर्ष निवासी बरगी हिल्स कालोनी तिलवारा ने बताया कि वह कछपुरा ब्रिज के नीचे सब्जी मंडी के सामने पान की दुकान चलाता है। जब वह अपनी दुकान पर था तभी सक्षम उर्फ बबईया अपने दोस्त करन विश्वकर्मा और सागर चौहान के साथ उसकी दुकान पर सिगरेट पीने के लिये आये और उससे उधार सिगरेट मांगने लगे। जिस पर उसने सक्षम से अपने पुराने पैसों का हिसाब करने के लिये कहा एवं उधारी के रूपये मांगे, इसी बात पर सक्षम एवं सक्षम का दोस्त उसके साथ गाली गलौज करने लगे। उसने गालियां देने से मना किया तो उसके एवं बीच बचाव करने आये भाई रविन्द्र के साथ मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।