सिक्किम में हुई सड़क दुर्घटना में कटनी जिले के सैनिक की मौत की खबर, कटनी पुलिस ने अभी नही की पुष्टि, एसपी करे रहे पतासाजी

कटनी। सिक्किम के पाकयोंग जिले में आज गुरुवार को दोपहर में लगभग 3 बजे एक सड़क दुर्घटना में सेना के 4 जवानों की मौत हो गई। इस घटना में जान गंवाने वाले सिपाहियो में कटनी जिले के रीठी क्षेत्र के हरदुआ का रहने वाला प्रदीप पटेल भी बताया जा रहा है। हालांकि कटनी पुलिस के पास जिले के किसी सैनिक के दुर्घटना का शिकार होने की जानकारी नहीं है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया कि अभी उन्हें सूचना नही है। पता करा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के जुलूक जाते समय हुई। 3 की मौत मौके पर ही हो गई, वहीं एक जवान की अस्पताल के लिए जाते समय मौत हो गई। मरने वालों में मध्य प्रदेश के सिपाही प्रदीप पटेल, इंफाल के CFN डब्ल्यू पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के सूबेदार के थंगापंडी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव सेना को सौंप दिए गए हैं।