सिंचाई विभाग इंजीनियर का बेटा सट्टे के कर्ज में डूबा, एटीएम लूटने के लिए यू-ट्यूब से सीखा अधूरा ज्ञान
जबलपुर, यशभारत। सट्टे के कर्ज से मुक्ति पाने के लिए सिंचाई विभाग इंजीनियर के बेटे ने यू टयूब में देखकर एटीएम लूटने की योजना बनाई परंतु वह अपने मसूंबों पर कामयाब होता है कि उससे पहले पुलिस ने धर दबोचा।
थाना बेलबाग में अतिश तिवारी 26 वर्ष निवासी बाई का बगीचा बेलबाग ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह ओरियंटल सिक्यूरिटी की ओर से एसबीआई एटीएम पंजाब बैंक के सामने जो कि उसके घर में लगा है जिसकी देखरेख एवं सुरक्षा गार्ड की डियूटी करता है, सुवह लगभग 4 बजे वह घर के अंदर फ्रेस होने चला गया उसी समय एटीएम से खटर पटर की आवाज आने पर एटीएम के सामने आकर देखा तो एक लड़का मुंह पर कपड़ा बांधे हुये था, गैस कटर से एटीएम को काटने को प्रयास कर रहा था जो उसके आवाज लगाने पर गैस कटर छोड़कर भाग गया । उसने घटना की जानकारी सुपर वाईजर को दी । अज्ञात आरोपी के द्वारा एटीएम काटकर चोरी करने का प्रयास किया गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 752ध्21 धारा 457, 511 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
क्राईम ब्रांच एवं थाना स्टाफ की गठित टीम द्वारा सी.सी.टी.व्ही फुटेज खंगाले गये, मिले फुटेज के आधार पर पतासाजी करते हुये वीरेन्द्र मरावी पिता मूलचंद मरावी उम्र 21 वर्ष निवासी पाइप फैक्ट्री के पीछे शांति नगर कटरा वार्ड न. 14 थाना कोतवाली जिला मण्डला हाल निवासी राजू गुप्ता का होस्टल बाई का बगीचा घमापुर चैक को जिला मण्डला स्थित पाईप फैक्ट्री के पीछे शांति नगर कटरा से अभिरक्षा मे लेकर थाना बेलबाग लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो रात्रि में रूपये चुराने के उद्देश्य से गैस कटर से एटीएम काटना स्वीकार करते हुये बताया कि वह 12वीं तक पढा है, उसके पिता सिंचाई विभाग में इंजीनियर है। वह जाॅब की तलाश मे जबलपुर आया था, सट्टे की लत में पड़ कर काफी रूपये हार जाने के कारण तथा घर से कोई मदद न मिलने के कारण 1 सप्ताह पूर्व रात में गैंती से ए.टी.एम. को तोड़ने का प्रयास किया था सफलता न मिलने पर हाॅस्टल वापस आ गया था। इसके बाद उसने यू ट्यूब में देखा कि एटीएम को गैस कटर के माध्यम से कैसे काटा जा सकता है, यू ट्यूब मंे देखने के बाद उसने अपने एक परिचित से 15 हजार रूपये उधार लिये, तथा यू ट्यूब मे बताये हुये संसाधनों को खरीद कर जुटाया एवं देर रात में 3 बार मे आॅक्सीजन सिलेण्डर, एलपीजी सिलेण्डर, आदि सभी सामान को एटीएम के पास ले गया एवं एटीएम को काटने का प्रयास किया, गैस खत्म हो जाने पर डर के कारण सामान छोडकर भाग गया था।