सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से हो रही गांजा की तस्करी, दो आरोपी पुलिस हिरासत में, खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन में बरही पुलिस को मिली सफलता

कटनी, यशभारत। बरही पुलिस को गांंजा की एक बड़ी खेप बरामद करने में सफलता मिली है। इस मामले में पारधी समाज की दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है, जिनके पास से एक क्ंिवटल गांजा बरामद किए जाने की खबर है। गांजा की यह खेप सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी एक्सपे्रस से आई। बरही पुलिस ने खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन में रेड मारते हुए महिलाओं को हिरासत में लेते हुए गांजा बरामद किया है। पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है। इस संबंध में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से बड़ी मात्रा में गांजा की खेप कटनी पहुंची रही है। सडक़ और रेल मार्ग से इस काम में लिप्त लोग गांजा लेकर कटनी आते हैं और डिलेवरी देते हैं। यह अवैध कारोबार काफी समय से फल फूल रहा है। बताया जाता है कि आज सुबह बरही पुलिस को सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी एक्सपे्रस से गांजा की खेप आने की खबर मिली। जिसके बाद बरही पुलिस खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन पहुंची और जैसे ही पुलिस ने दबिश देकर टे्रन से गांजा लेकर आए पारधी समाज के दो महिलाओं को पकड़ लिया। उनसे गांजा के संबंध में पूछताछ भी की गई। इसके बाद पुलिस चारों को थाने लेकर आ गई और पूछताछ शुरू कर दी है।