साहिल होंडा में न्यू सीरीज की बाइक और एक्टिवा लॉन्च, कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद रहे भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन और यशभारत के संपादक आशीष सोनी

कटनी। स्कूटर और बाइक की नई सीरीज अब युवाओं की आकर्षित कर रही हैं। कंपनियां ऐसे व्हीकल डिजाइन कर रही हैं जिसमें लोगों को कई तरह की सुविधाएं भी मिलें और सफर भी आरामदायक हो। नए फीचर्स युवा उम्र के लोगों को लुभा रहे हैं। बरगवां स्थित साहिल होंडा शो रूम में एक्टिवा 125 ओबीडी स्कूटर और साइन एसपी 125 बाइक की लॉन्चिंग एक भव्य समारोह में की गई। इस मौके पर अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन और यशभारत के ग्रुप एडिटर आशीष सोनी मौजूद रहे। अतिथियों ने सिल्क कवर उठाकर दोनों टू व्हीलर की लॉन्चिंग करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। साइन एसपी में लोकेशन मैप के साथ ब्ल्यूटूथ की सुविधा है। दोनों वाहनों में टीएफटी मीटर, मोबाइल चार्जर, पेट्रोल ट्रिप मीटर, इको मीटर, डेट, टाइम के साथ अत्याधुनिक अन्य सुविधाएं हैं।
इस मौके पर अतिथियों का स्वागत साहिल होंडा की ओर से फर्म के संचालक सुभाषचंद्र चौदहा, डायरेक्टर संजय चौदहा एवं संदीप चौदहा ने अतिथियों का स्वागत किया। फर्म के सर्विस मैनेजर समीर नगरिया ने गाड़ियों के फीचर्स की जानकारी दी। इस मौके पर कंपनी की सेल्स मैनेजर नेहा डोडानी, भाजपा नेता रवि खरे, आशीष कंदेले, मृदुल मिश्रा, श्याम निषाद आदि की मौजूदगी रही।



