सावन का सोमवार :- शिवालयों में उमड़ रही शिवभक्तों की भीड़,अखण्ड रामायण पाठ का हो रहा आयोजन
सिवनी यश भारत-सावन माह के दूसरे सोमवार को शिवालयों में सुबह से भगवान भोलेनाथ के दर्शन व अभिषेक करने श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।नगर के प्रमुख शिवालयों में विशेष तैयारियां की गई है। यहां दिनभर पूजन-अर्चन के साथ शाम को भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया जाएगा है।
नगर के मठ मंदिर, गुरूधाम दिघौरी, शंकर मढ़िया, बालरूप हनुमान मंदिर, महाकालेश्वर धाम, भैरोगंज स्थित शिव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में शिव अभिषेक करने श्रध्लु पहुंच रहे हैं।मुख्यालय के अलावा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित शिवालयों में भी भक्तों का तांता लग रहा है।शहर के बालरूप हनुमान मंदिर के गर्भ गृह में शिव अभिषेक हर दिन सुबह किया जा रहा है।सावन माह के दूसरे सोमवार को यहां विशेष पूजन किया गया।यहां हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगीतमय सुंदरकांड पाठ करने पहुंच रहे हैं।वहीं शहर के सिद्धपीठ मठ मंदिर में सावन माह के पहले दिन से अखंड रामायण पाठ शुरू कर दिया गया है।बड़ी संख्या में श्रद्धालु पाठ करने पहुंचे रहे हैं।मंदिर में स्थापित शिवलिंग का सावन माह में हर दिन विशेष श्रृंगार किया जा रहा है।
विशेष फल की होती है प्राप्ति:-मान्यता है कि
सावन माह के साेमवार को भगवान शिव के अभिषेक करने से विशेष फल मिलता है।जलाभिषेक से सुवृष्टि, कुशोदक से दुखों का नाश, गन्ने के रस से धन लाभ, शहद से अखंड पति सुख, कच्चे दूध से पुत्र सुख, शक्कर के शर्बत से वैदुष्य, सरसों के तेल से शत्रु का नाश और घी के अभिषेक से सर्व कामना पूर्ण होती है।भगवान शिव की पूजा का सर्वश्रेष्ठ काल-प्रदोष समय माना गया है।भगवान शंकर को भष्म, लाल चंदन, रुद्राक्ष, आक के फूल, धतूरे का फल, बेलपत्र और भांग विशेष प्रिय हैं। गुरूरत्नेश्वर धाम दिघौरी में स्फटिक शिवलिंग के दर्शन और पूजन करने के लिए श्रद्धालु आ रहे हैं।