कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

सालों से फरार वारंटी दबोचे कोतवाली पुलिस ने:  चोरी एवं अपहरण के मामले में फरारी काट रहे थे आरोपी 

 

कटनी, यशभारत। कोतवाली पुलिस ने कांबिंग गश्त करते हुए निगरानी शुदा बदमाशों के घर दस्तक देने के साथ ही फरार आरोपियों के घर में दस्तक दी। पुलिस ने बीती रात कई ठिकानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटीयों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस ने लगभग आधा दर्जन स्थाई वारंटीयों को पडक़र जेल पहुंचाया है।

 

कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा 25 आम्र्स एक्ट के मामले में 2018 से फरार गांधीगंज निवासी अमित दहिया को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही शास्त्री कॉलोनी निवासी आकाश बारी भी आम्र्स एक्ट के मामले में वर्ष 2018 से फरार था, उसे भी पकडऩे में सफलता हासिल हुई। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि चोरी के एक मामले में वर्ष 2019 से फरार शास्त्री कॉलोनी निवासी अमित निषाद एवं अपहरण के मामले में 2015 से फरार विनोद मसीह को पकडऩे में कामयाबी मिली है, इसके अलावा 2018 से फरार स्थाई वारंटी शालू उर्फ इरशाद अली को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि एनकेजे निवासी अंकित दुबे मारपीट के मामले में 2019 से फरार था, इसके खिलाफ न्यायालय के द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था एवं एनकेजे निवासी उमेश दुबे यह भी वर्ष 2019 से फरार था। इन दोनों गिरफ्तारी वारंटियों को भी गिरफ्तार करके न्यायालय पेश किया गया।

 

सटोरिए पर हमले का मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

 

कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नदीपार शराब दुकान के सामने विगत 15 जनवरी को कुछ युवकों ने बीच सडक़ पर एक सटोरिए पर जानलेवा हमला कर दिया था। घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार थे, जबकि घायल सटोरिए का इलाज शासकीय जिला अस्पताल में ्चल रहा था। कुठला पुलिस ने कल चाकूबाजी की घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि विगत 15 जनवरी को शंकर चौहान पर क्षेत्र के ही कुछ युवकों ने शराब दुकान के सामने मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया था। घटना के बाद शंकर को गंभीर चोटें आने के कारण उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद से ही फरार चल रहे मुख्य आरोपी 23 वर्षीय अंशु चुटेल पिता लेखराज चूटेल को गत दिवस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

 

दर्जन भर वारंटी पहुंचे सीखचों के पीछे

 

स्लीमनाबाद पुलिस ने बीती रात क्षेत्र में टीम बनाकर काम्बिंग गश्त की। इस दौरान लंबे समय से फरार वारंटी मुण्डा उर्फ बालमुकुन्द पिता राधे कोल उम्र 40 साल निवासी डुगरिया, सुरेश सिंह पिता मुन्ना सिंह ठाकुर उम्र 28 साल निवासी सोमाकला बहोरीबंद, सतीश पिता बुद्धूलाल पटेल उम्र 20 साल निवासी सोमाकला बहोरीबंद, विजय पिता परसराम पटेल उम्र 28 साल निवासी सोमाकला बहोरीबंद, महेन्द्र पिता पुरषोत्तम झारिया निवासी कारीपाथर, अजय पिता देवीसिंह भुमिया निवासी खुड़ावल, चैन सिंह पिता देवीसिंह गौड़ निवासी खिरवा, गुलाब पिता टीकाराम चौधरी को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही स्थायी वांरटी राममिलन पिता उदल चौधरी निवासी तेवरी, कृष्ण कुमार पिता गणेश प्रसाद शर्मा, विकास पिता श्रीमान पटेल निवासी पटपरा सीधी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। यह कार्यवाही एसपी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन वं एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया के नेतृत्व में अंजाम दी गई। गिरफ्तारी एवं स्थायी वारटियो को पकडऩे में निरीक्षक अखलेश दाहिया, उपनिरीक्षक संतराम यादव, एएसआई बी एम चौधरी, एएसआई केशव दुबे, एएसआई सयैद जुबेर अली, प्रधान आरक्षक अंजनी मिश्रा, आशीष आर्मो, आरक्षक रजनीश तेकाम, आरक्षक अभिषेक सिंह, आरक्षक शेख यूसुफ, महिला आरक्षक नेहा भट्ट की सराहनीय भूमिका रही।

 

शराब पीकर कार चलाते मिला चालक, कार जब्त कर दर्ज किया मामला

 

कुठला पुलिस द्वारा कांबिंग गश्त के दौरान 12 वारंटियों को पकड़ा गया, साथ ही एक ऐसे युवक को पकड़ा गया, जो शराब पीकर वाहन चला रहा था। आरोपी युवक निशांक पाण्डेय के कब्जे से कार क्रमांक एमपी 09 सीएफ 6323 को धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर जप्त किया गया। गश्त के दौरान कुठला पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत 3 प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की, साथ ही 17 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की है। संपूर्ण कार्यवाही कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में की गई, जिसमें बस स्टैण्ड चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा, एएसआई दीपेन्द्र शर्मा एवं चौकी स्टाफ, बिलहरी चौकी प्रभारी एएसआई गोपाल विश्वकर्मा, एएसआई श्याम नारायाण सिंह, एएसआई एम एल साहू, प्रधान आरक्षक दिवाकर, सुनील पाण्डेय, राहुल मिश्रा, आरक्षक बालकृष्ण तिवारी, आशुतोष की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button