जबलपुरमध्य प्रदेश
साले से शादी की बात चलने पर जीजा ने किया डंडे से हमला : युवती और उसकी मां को किया लहूलुहान

जबलपुर, यशभारत। पाटन में साले के साथ गांव की ही युवती की शादी की बात चलने पर गुस्साए जीजा ने युवती और उसकी माँ पर डंडे से हमला कर, लहुलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार निर्मला गोंड़ 23 वर्ष निवासी ग्राम राखी पाटन ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी करकबेल नरसिंहपुर में उसके गांव के गनपत के साले शैलेष गोंड़ के साथ लगी थी, गनपत ने कहा कि मैं शादी नहीं करने दंूगा इसी बात पर गनपत उसके घर के सामने आया और गाली गलौज करने लगा, उसकी मां रामबाई गोंंड़ ने गालियां देने से मना किया तो डंडे से हमला कर सिर लहूलुहान कर दिया। उसकी दीदी प्रमिला बीच बचाव करने लगी तो लाठी से हमला कर पैरों और माथे में हमला कर दिया।