साले ने जीजा से कहा- थोड़ी देर में आता हूँ, एक दिन बाद पटरी में मिली लाश
कई टुकड़ों में बंट गया युवक का शव , परिवार में पसरा मातम
जबलपुर, यशभारत। शाही नाला के पास सिंगल लाइन ट्रेन की पटरियों में दरमियानी रात युवक की ट्रेन से कट जाने पर कई टुकडों में बिखरा हुआ शव जीआरपी को मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। युवक की खिनाख्त के बाद परिजनों ने बताया कि मृतक अपने जीजा के यहां मां के साथ आया था और कहकर गया कि वह थोड़ी देर में आता है, लेकिन आया नहीं। जिसके बाद जीजाके परिवारजनों और उसकी मां ने यहां वहां खोजने की कोशिश की। फिर सोचा कि शायद किसी दोस्त के यहां चला गया होगा और आज सुबह पुलिस ने सूचना दी तो पंातों में शव देख परिजनों की चीखें निकल गयीं। पुलिस ने शव को पीएम हेतु भेजते हुए मामले को जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार युवक संजय मरकाम उम्र 25 वर्ष पिता किशन लाल जमतरा का निवासी था और बरगी हिल्स में अपने जीजा के यहां मां के साथ दो-तीन दिन पहले ही आया था। पुलिस सूत्रों की मानें तो किसी तनाव के चलते युवक अपनी मां के सहित जीजा से मशवरा करने आया था।
वो ऐसा नहीं कर सकता…?
अपने जवान लड़के को खो चुकी मां युवक के शव से लिपटकर एक ही बात कह रही थी कि वह कुछ भी करेगा लेकिन आत्महत्या नहीं कर सकता। परिवार में ऐसी कोई बात नहीं थी। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।