साले ने की जीजा की निर्मम हत्या : मकान खाली कराने को लेकर विवाद, ईट पत्थर से दनादन किए वार, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

मंडला, यश भारतl मकान खाली कराने को लेकर हुए विवाद के चलते साले ने जीजा की निर्मम हत्या कर दी वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना मोहगांव मे सूचना मिली कि ग्राम आवास टोला देवगांव थाना मोहगांव जिला मंडला में पिल्ले उर्फ राजेन्द्र यादव द्वारा अपने जीजा राजू पिता सिब्बू भारतीया उम्र 35 वर्ष को मकान खाली करने एवं जमीनी विवाद को लेकर लाठी, ईंट, पत्थर से वार कर हत्या कर फरार हो गया है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी मोहगांव द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुंचकर तस्दीक की गई।
घटना स्थल पर मौके की कार्यवाही कर मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर से आरोपी राजेश यादव उर्फ पिल्ले के विरूद्ध धारा- 103(1), 115 (2) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी के निर्देशन में तत्काल टीम गठीत कर फरार आरोपी की तलाश कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक क्रांती कुमार ब्रम्हे के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) निवास के मार्गदर्शन पर आरोपी की तलाश पतासाजी हेतु विशेष टीम द्वारा सघनता पूर्वक तलाश कर आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे आज दिनांक को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपीः- पिल्ले उर्फ राजेन्द्र यादव पिता चमरू यादव उम्र 23 साल निवासी आवास टोला देवगांव थाना मोहगांव जिला मंडला (म.प्र.)।
विशेष भूमिकाः थाना प्रभारी निरीक्षक क्रांतिकुमार ब्रम्हे, उनि.नंदश्याम धुर्वे, सउनि.राजाराम आर्मी, सउनि.तिलकराम दुरुगकर, प्र.आर.माखन वरकडे, प्र.आर.प्रीतम उईके, प्र.आर.नंदलाल उईके आर.हेमंत मरावी, आर.आशीष तेकाम, महिला आर.सुचित्रा आर्मी।