जबलपुरमध्य प्रदेश
सायकिल दुकान से डीजल बेंच रहे अधेड को दबोचा : 10 हजार का डीजल जब्त
पुलिस गैंग के गुर्गों को तलाश करने में जुटी
जबलपुर, यशभारत। चरगवां में पुलिस ने अवैध रुप से सायकिल दुकान में डीजल बेंच रहे तस्कर को दबोचकर करीब 10 हजार रुपये का डीजल जब्त किया, आरोपी को दबोच लिया। जिसकी पूरी की पूरी गंैंग इस गोरखधंधे में जुटी हुई है। पुलिस गैंग के गुर्गों को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम बिजौरीमेन रोड स्थित साईकिल की दुकान में अवैध रुप से डीजल बेंचा जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर दबिश दी तो साईकिल की दुकान में नीले रंग के तीन प्लास्टिक के खुले हुये कुप्पों में डीजल रखा मिला। पुलिस ने दुकान संचालक जगदीश पटैल 57 वर्ष निवासी बिजौरी को 110 लीटर डीजल कीमती लगभग 10 हजार 340 रूपये जब्त कर लिया।