जबलपुरमध्य प्रदेश
सामुदायिक भवन के पास गांजा बेंच रहे तस्कर को पुलिस ने दबोचा : 20 हजार का गांजा, 4 हजार 800 रुपये जब्त

जबलपुर, यशभारत। ओमती सामुदायिक भवन के पास पुलिस ने दबिश देकर एक गांजा तस्कर को दबोचकर 20 हजार का गांजा और 4800 रूपये जप्त किए गए है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी ओमती प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिली कि छोटी ओमती भरतीपुर में आरोपी गांजा बेंच रहा है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल दबिश देकर घेराबंदी कर सामुदायिक भवन के पास बबन उर्फ संजय सोनकर 54 वर्ष निवासी छोटी ओमती उडिया मोहल्ला को दबोचा। जिसके पास से 1 किलो 50 ग्राम गांजा कीमती कीमती 20 हजार रूपये का तथा नगद 4800 रूपये जप्त किए गए।