साफ्टवेयर इंजीनियर के घर से ढाई लाख नगद, आभूषण चोरी
Two and a half lakh cash and jewelery stolen from software engineer's house
गोराबाजार थाना अंतर्गत टाउनशिप तिलहरी में चोरों ने साफ्टवेयर इंजीनियर के सूने घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए ढाई लाख नगद समेत सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए।
पुलिस ने बताया कि सुहंस कुमार देव 30 वर्ष निवासी टाउनशिप तिलहरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्राईवेट कम्पनी में साफ्टवेयर इंजीनियर का काम बैंगलोर में करता है उसके पिता राजेन्द्र प्रसाद एवं मां श्रीमती बबीता प्रसाद , बहन सुसुमना कुमारी चग्गर फार्म तिलहरी घर में ताला लगाकर दिल्ली गये थे और अभी भी दिल्ली में हैं कल दोपहर लगभग 3 बजे वह बैंगलोर से घर आया घर के बाहर का गेट खोलकर अंदर जाकर देखा घर के मेन गेट का ताला टूटा था दरवाजा खुला था अंदर जाकर देखा सामान अस्त व्यस्त था दोनों आलमारी के लाकर टूटे हुये थे जिनमें रखे सोने चांदी के जेवर , नगदी लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये गायब थे फिर उसने ऊपर वाले कमरे में जाकर देखा लकड़ी की आलमारी का दरवाजा खुला हुआ था आलमारी में रखे सोेने चांदी के जेवर , नगदी गायब थे






