जबलपुरमध्य प्रदेश

सागर में मंदिर तोड़ने की घटना को लेकर करीब 5 घंटे तक हुआ जबरदस्त हंगामा : स्थिति नियंत्रित, धारा 163 लागू

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)l शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंदिर तोड़ने की घटना को लेकर करीब 5 घंटे तक जबरदस्त हंगामा हुआ। हिंदू संगठन से जुड़े सैकड़ों लोगों ने थाने के बाहर एकत्रित होकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने जैन समाज के लोगों पर मंदिर तोड़ने का आरोप लगाया है। घटना में पुलिस ने 2 लोगों समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं जिला मजिस्ट्रेट व कलेक्टर सागर संदीप जीआर ने थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए देर रात से धारा 163 लागू कर दी है।

सागर के बड़ा बाजार स्थित जड़िया गली में एक प्राचीन मंदिर है। सोनी और जड़िया समाज के लोग कुलदेव की मढ़िया बताकर यहां पूजा करते हैं। करीब 200 साल पुराने इस मंदिर को जैन समाज के लोग अपना धार्मिक स्थल बताते हैं। शनिवार को 30 से ज्यादा लोग नाकाब पहनकर यहां पहुंचे और मंदिर में तोड़फोड़ करने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें रोका तो विवाद करने लगे। इस दौरान हुए झगड़े में दो लोग घायल हो गए।

क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यहीं पर जैन समाज के लोग अपना धार्मिक स्थल बना रहे हैं। इसको लेकर कुलदेव की मड़िया हटाने की चर्चा चल रही थी। पिछले दो तीन दिन से इसको लेकर जैन मंदिर ट्रस्ट और जड़िया समाज से चर्चा चल रही थी। कोई सहमति बनती इसी बीच शनिवार को जैन समाज के करीब 30 से ज्यादा युवक चेहरों पर कपड़ा बांधकर आए और मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान तोड़फोड़ रोकने की कोशिश करने पर बाबू जड़िया, अनुज जड़िया और चीकू घायल हो गए। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना में घायल हुए लोग बीजेपी पार्षद याकृति जड़िया के चचेरे भाई और भतीजे है ।

मंदिर में तोड़फोड़ व मारपीट की घटना से आक्रोशित लोगों के इकट्ठा होने के बाद शहर में तनावपूर्ण हालात निर्मित हो गए। लोगों ने आरोप लगाया कि जैन समाज के कुछ नकाबपोश युवकों ने उक्त तोड़फोड़ की वारदात के साथ ही कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की है।

मंदिर में तोडफ़ोड़ व मारपीट की घटना से नाराज़ विहिप, बजरंग दल, हिंदू संगठन,  सराफा बाजार ,सोनी तथा जड़िया समाज के लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव कर धरना शुरु कर दिया। धरने पर विहिप जिला अध्यक्ष अजय दुबे, शिवशंकर मिश्रा, बीजेपी नेता लक्ष्मण सिंह, कपिल स्वामी, हिन्दू जागरण मंच के डा उमेश सराफ, सराफा एसोशिएशन के अध्यक्ष विक्रम सोनी, सोनी संगठन से जुड़े कमलेश सोनी,पवन जड़िया, पूर्व पार्षद विनोद सोनी, सपन ताम्रकार, महेश सोनी पीपर वाले, विनोद जड़िया, जागेश्वर सोनी, अरविंद सोनी, नरेंद्र सोनी, विवेक सोनी, माखन सोनी सहित हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए। कोतवाली पर धरना देने से पूरे बड़े बाजार की तरफ का यातायात प्रभावित हो गया।एलिवेटेड कारीडोर से आगे रास्ता बंद हो गया। इस दौरान जैन समाज की महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में इकठ्ठा हो गए। मौके पर वाटर केनन लारिया बुलाई गई। बड़ी समझाइश और वाटर केनन के हल्के प्रयोग के बाद माहौल शांत हुआ। करीब 5 घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस अधिकारियों ने समझाइश देकर प्रदर्शन को खत्म कराया। रात में भी कई जगह नारेबाजी और पथराव की घटनाएं सामने आई है।

स्थिती तनावपूर्ण होने के कारण शहर में खासतौर पर कोतवाली थाना क्षेत्र के इलाको में  पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है तथा देर रात से धारा 163 लागू कर दी गई है साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग जारी है। अन्य थानों से पुलिस बल आया। एएसपी लोकेश सिन्हा, सीएसपी यश बिजोरिया सहित अनेक पुलिस अधिकारी पहुंचे।

कोतवाली थाने पर करीब 5 घंटे तक चले प्रदर्शन को लेकर एएसपी लोकेश सिन्हा ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। मंदिर में तोड़फोड़ करने को लेकर पुलिस ने आदर्श जैन, मोनू महाकाल सहित 50 अन्य अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। धार्मिक स्थल के पास ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक सतीश रावत और आरक्षक अखिलेश को लाइन अटैच किया गया है। दोनों पर ड्यूटी में लापरवाही का आरोप है। इस दौरान एक युवक ने आत्मदाह करने की भी कोशिश की। केसोसिन डालते ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया और थाने में ले गए।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस-प्रशासन के साथ सागर विधायक शैलेंद्र जैन के खिलाफ भी नारेबाजी की तथा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कोतवाली थाना प्रभारी को भी हटाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu