सागर में मंदिर तोड़ने का मामला : तनावपूर्ण स्थिति के बीच शहर के अधिकांश बाजार रहे पूरी तरह बंद, फ्लैगमार्च के दौरान नारेबाजी करने आई भीड़ को पुलिस ने लाठी चार्ज कर खदेड़ा : विवादित कोतवाली थाना प्रभारी को हटाया
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने की शांति व सौहाद्र बनाए रखने की अपील: कांग्रेस ने घटना की निंदा कर प्रशासन को दिया ज्ञापन

मंदिर तोड़ने गए लोग समाज के प्रतिनिधि नहीं बल्कि असामाजिक तत्व, दोषियों पर होगी कार्रवाई : विधायक शैलेन्द्र जैन
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ समाज विशेष के लोगों द्वारा शनिवार को हिंदू मंदिर तोड़ने की घटना के बाद रविवार को भी तनाव के बीच शहर का माहौल गर्म रहा। दोनों पक्षों द्वारा देर रात तक किए गए उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए रविवार को पुलिस पेट्रोलिंग के द्वारा माहौल को शांत बनाने की कोशिश के बीच पुलिस ने निर्दोष राहगीरों की लाठियों से पिटाई भी की। घटना को लेकर आज बड़ा बाजार समेत शहर के ज्यादातर बाजार बंद रहे। इस बीच कई जगह भीड़ जमा कर नारेबाजी भी की।
शनिवार के घटनाक्रम के बाद से बड़ा बाजार इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। बिगड़ी हुई स्थितियों को देखते हुए जिले के सभी 32 थानों के TI समेत रिजर्व पुलिस बल को शहर में तैनात किया गया है। एक दर्जन से अधिक वज्र वाहन और पुलिस की अन्य मोबाइल गाड़ियां भी लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं। एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा, सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग आदि शहर का लगातार भ्रमण कर स्थितियों का जायजा ले रहे हैं। मोराजी स्कूल के पास पुलिस बैरिकेड लगाकर सुरक्षा के बंदोबस्त किए हैं। इसके अलावा क्षेत्र की अन्य गलियों में भी बैरिकेडिंग की गई है।
मंदिर तोड़ने की घटना से उत्पन्न तनाव के बाद रविवार को दोनों समुदायों से जुड़े लोगों की मंदिर परिसरों और कमरों में बैठक चलती रही। घटना के तनाव से सुबह से ही बड़ा बाजार, इतवारा बाजार, सराफा बाजार समेत कटरा बाजार की अधिकांश दुकानें भी बंद रहीं। ज्यादातर लोगों ने शांति बनाए रखने की बात की। घटनाक्रम के विरोध में युवाओं की टोलियां सड़कों पर जमा होकर नारेबाजी करती रहीं जिन्हें पुलिस बल पहुंचकर खदेड़ता रहा। पुलिस ने शहर में चारो तरफ से बेरीकेट्स लगाकर पहरा बैठाया हुआ है।
फ्लैगमार्च के दौरान भीड़ की नारेबाजी, कलेक्टर भी रहे मोजूद : पुलिस ने किया लाठी चार्ज
मंदिर तोड़े जाने के बाद उत्पन्न तनाव की स्थितियों को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर स्थितियों का जायजा ले रहे हैं। पूरे बड़ा बाजार के गली मोहल्लों तक पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला कलेक्टर संदीप जी आर की अगुआई में शाम को पुलिस और प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। इस बीच पुलिस वाहनों के सामने भीड़ ने जमा होकर नारेबाजी की जिस पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर लोगो को खदेड़ा। इस दौरान कई निर्दोष राहगीर और दो-पहिया वाहन चालकाें को भी पुलिस ने लाठियों से पीट दिया।
कोतवाली थाना प्रभारी को हटाया
हिंदू मंदिर तोड़ने के मामले में कानून व्यवस्था बिगड़ने पर हिन्दू संगठनों व जड़िया समाज के लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन को हटाने, मंदिर में तोड़फोड़ के आरोपियों को गिरफ्तार करने, मंदिर को यथावत स्थान पर रखने की मांग की। इसके बाद शाम को प्रशासन ने थाना प्रभारी नवीन जैन को हटाकर भूपेंद्र विश्वकर्मा को नया थाना प्रभारी बनाया है।
शांति और अमन चैन कायम रखा जाएगा – कलेक्टर संदीप जी आर
संवेदनशील इलाकों का भ्रमण और फ्लैग मार्च करने के बाद के बाद कलेक्टर संदीप जीआर ने यश भारत के संभागीय ब्यूरो से कहा है कि सागर हमेशा से ही शांति का शहर रहा है। घटना को लेकर प्रशासन लगातार सतर्कता बनाए हुए है तथा माहौल पूरी तरह से शांत है। उन्होंने कहा कि सागर में अमन चैन कायम रखा जाएगा।
दोषियों पर होगी कार्रवाई : विधायक शैलेन्द्र जैन
मंदिर तोड़ने के मामले में सागर विधायक शैलेंद्र जैन को आलोचना का शिकार होना पड़ा। उनके खिलाफ भी जमकर नारेबाजी हुई। इस मामले में विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि सागर शांति जा टापू रहा है। जिन असामाजिक तत्वों ने मंदिर तोड़ा है। उन पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए। जो लोग मंदिर तोड़ने गए वे समाज का प्रतिनिधित्व नहीं करते है।असामाजिक तत्व है। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। कुछ लोग राजनीतिक स्तर पर लोगो को भड़का रहे है। जो लोग सामाजिक तानाबाना तोड़ रहे है ।उन्हें समाज माफ नहीं करेगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- सभी धर्मों का संदेश आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारा है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीना में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सागर में हुई घटना में जनप्रतिनिधियों द्वारा धार्मिक कटुता फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सभी धर्मों का संदेश आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारा है। लेकिन भाजपा के लोग धर्म के आधार पर वैमनस्यता फैलाकर अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए। उन्होंने सागर के सभी धर्म और संप्रदाय के लोगों से आपसी प्रेम सद्भाव और मिलजुल कर रहने की अपील की है।
मंदिर तोड़ने की घटना की कांग्रेस ने निंदा कर कलेक्टर एवं एस पी को दिया ज्ञापन : पैदल मार्च निकालकर शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की
समुदाय विशेष द्वारा षड़यंत्र के तहत मंदिर तोड़ने एवं निजी संपत्ति पर बलपूर्वक कब्ज़ा करने के विरोध में जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा गया कि उक्त मामला अत्यंत गंभीर है और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाना चाहिए। ज्ञापन में शहर की शांति भंग होने के लिए कोतवाली टी आई नवीन जैन की संदिग्ध भूमिका के साथ टी आई पर जाति विशेष का पक्ष लेने का आरोप लगाया गया है।
जिलाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी राजकुमार पचौरी ने आरोप लगाया है कि सागर में क़ानून व्यवस्था ठप्प हो गई है तथा असामाजिक तत्व हावी हो रहे हैँ। बड़ा बाजार में मंदिर तोड़े जाने की घटना अत्यंत निंदनीय हैँ जिसके लिए पुलिस को दोषियों पर सख्त कार्यवाही करना चाहिए।
कांग्रेसजनों ने बाद में जिलाध्यक्ष राजकुमार पचौरी के साथ घटना स्थल तथा बड़ा बाजार क्षेत्र में पैदल मार्च निकालकर लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की।
ज्ञापन देने बालो में पुरषोत्तम मुन्ना चौबे, जमना प्रसाद सोनी,नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव,अखिलेश मोनी केशरवानी, शैलेन्द्र तोमर, माधवी चौधरी, अंकलेश्वर दुबे,किरण लता सोनी, प्रदीप पाण्डेय,पार्षद ऋचा सिंह, शिवशंकर यादव,वसीम खान,चैतन्यकृष्ण पाण्डेय,पप्पू गुप्ता,जीतेन्द्र रोहण,दीनदयाल तिवारी,ब्लॉक अध्यक्ष गण प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान, योगराज कोरी,रुपनारायण तोता यादव, रवि सोनी, शरद पुरोहित, नरेन्द्र सोनी,शरद पुरोहित, प्रियंकर तिवारी, महेश अहिरवार ,राहुल खरे शाहरुख़ खान, कुंजी लड़िया, दीपू कोरी,रेखा सोनी, रजिया खान, कमलेश पटेल,अशोक नागवानी, पप्पू गोस्वामी, प्रशांत सोनी, आदित्य चौधरी, ओमप्रकाश पाण्डेय नीलेश अहिरवार,नरेन्द्र मिश्रा,पवन जाटव, राजू ठाकुर, , गोपीलाल यादव,महेंद्र सोनी इमरान कुरैशी, साहिल शहवाज, आदित्य सेन साबिर भाई इसरार, मुकेश नामदेव, शहजाद पठान,संजय रैकवार अरुण चकिया,आदि शामिल थे।