जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
सागर के CMHO डॉ. देवेंद्र गोस्वामी की कार चलाते वक्त हार्ट अटैक से मौत
जबलपुर, यशभारत। सागर के सीएमएचओ डॉ. देवेंद्र गोस्वामी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। वे शनिवार को अपने गृह नगर ग्वालियर जाने के लिए सागर से निकले थे। कार वह खुद चला रहे थे और उनके साथ आगे की सीट पर उनकी पत्नी बैठी थीं। बच्चे कार की पीछे की सीट पर बैठे थे। डॉ. देवेंद्र गोस्वामी कार चलाते वक्त हार्ट अटैक आ गया। लंबे समय से सागर में पदस्थ डॉ. गोस्वामी शासकीय डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे। उनका अंतिम संस्कार रविवार को उनके गृह नगर ग्वालियर में किया जाएगा। डॉ. देवेंद्र गोस्वामी की कार सागर में मालथौन से 10 किलोमीटर आगे पहुंची थी, उन्होंने अपनी पत्नी से कहा कि उन्हें अनइजी लग रहा है और वे सीट से टिक गए। थोड़ी देर बाद ही उनका निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई।