जबलपुरमध्य प्रदेश
सागर के 17 मजदूरों को महाराष्ट्र में बनाया बंधक : प्रशासन ने मुक्त कराया
सागर यश भारतl सागर जिले के ग्राम पापेट और रुरावन निवासी 17 मजदूरों को महाराष्ट्र के बीड़ में बंधक बनाकर मजदूरी कराई गई। मजदूरी के बदले उन्हें पैसे भी नहीं दिए गए। मामले की शिकायत मजदूर के परिवार वालों ने कलेक्टर दीपक आर्य से की।
इसके बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई कर सभी बंधक बने मजदूरों को मुक्त करा कर उनके परिजनों को सौंप दियाl