भोपाल, यशभारत। सागर में एक के बाद एक चार चौकीदारों की हत्या करने वाले सिरफिरे आरोपी को सागर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। उसने सागर जिले और भोपाल में हत्याएं की है । आरोपी ने भोपाल के उपनगरीय क्षेत्र बैरागढ़ में मार्बल दुकान के चौकीदार की भी हत्या की थी।
सीसीटीवीऔर मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी पहचान हुई। सागर में तीन चौकीदारों की हत्या से खौफ का माहौल था। परिस्थितियां बता रही थीं कि इन हत्याओं को अंजाम देने वाला कोई सीरियल किलर ही है। पुलिस को उसका अब तक सुराग नहीं मिल सका था इसलिए यह बात सामने नहीं आ पा रही है कि वह चौकीदारों को ही निशाना क्यों बना रहा है। हैरानी की बात है कि ड्यूटी के दौरान सोते मिलने वाले चौकीदारों को वह मौत के घाट उतार रहा था।
एक तथ्य यह भी है कि तीन दिन के अंतराल पर हुईं तीन हत्याओं से पूर्व एक मई को भी इसी तरह एक चौकीदार की हत्या का मामला सामने आया था। सभी हत्याओं का तरीका एक जैसा है, जिससे पुलिस को किसी सीरियल किलर के होने का संदेह था। इसके बाद पुलिस ने उसका स्कैच जारी किया था। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पूरे घटनाक्रम पर दुख जताते हुए पुलिस अधिकारियों को इन घटनाओं को अंजाम देने वाले को पकडने के लिए विशेष प्रयास करने का निर्देश दिए थे। ै। उन्होंने यह हिदायत भी दी है कि पुलिस शहर के चौकीदारों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का अभियान भी चलाए, ताकि सेवा के दौरान वे अधिक सतर्क रहें।