साउंड बजाने की बात को लेकर युवक के सर में डंडे मार कर किया लहूलुहान

जबलपुर यश भारत |अधारताल मे मस्जिद के पास दरमियानी रात साउंड बजाने को लेकर युवक ने पीड़ित के सर में डंडों से दनादन वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया |
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आमीन पिता मोहम्मद याकूब 27 साल निवासी न्यू रामनगर मस्जिद के पास ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि अमजद खान ने सर मैं डंडों से वार कर बुरी तरीके से घायल कर दिया |
गैराज में काम करता है युवक
पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया वह अमखेरा में रहता है और एक गैराज में काम करता है वह जब काम करके घर वापस आया उसी समय मोहल्ले का निवासी अमजद खान आया और पुरानी रंजिश को लेकर गालियां देने लगा और उसके साउंड बजाने पर आपत्ति करने लगा जब उसने विरोध किया तो उससे मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया आसपास के लोगों ने जैसे तैसे उसे युवक के चंगुल से बचाया तब कहीं जाकर वह थाने पहुंचा पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है|