साईबर फ्रॉड : गैंग सक्रिय; पलक झपकते ही गाढी कमाई बैंक अकाउंट से कर देते हैं गायब …बचने के ये है आसान उपाय

मंडला, यश भारत। ऑनलाइन स्मार्ट वर्क होने के कारण हर किसी के हाथ में आज स्मार्टफोन है जिसके कारण साइबर फ्रॉड के लगातार मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। साइबर पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़ने सक्रिय है लेकिन मध्य प्रदेश के सभी जिलों में लगभग हर दिन साइबर फ्रॉड का लोग शिकार हो रहे हैं।
आजकल हर व्यक्ति के पास स्मासर्टफोन होना आम बात है परन्तु इस स्माार्टफोन का इस्तेमाल करके आप अपनी दैनिक दीनचर्या में बदलाव तो कर लेते हैं एवं अपनी जीवन शैली को आसान करते हैं परन्तुृ शायद आप भी अच्छी तरह से जानते हैं कि इसके कई नुकसान भी आम आदमी आज उठा रहा है। जो कि सायबर फ्रॉड से बचने के कुछ आसान उपाय करके आप आपके साथ होने वाले फ्रॉड से बच सकते हैं।
1. किसी से भी फ़ोन पर अपने बैंक से आये ओटीपी शेयर नहीं करें। ओटीपी लेकर वह आपके खाते से ट्रांज़ेक्शन कर लेगा।
2. कोई व्यक्ति फ़ोन से आपको कोई एप डाउनलोड करने को बोले जिस एप के यूज के बारे में आपको नहीं पता तो ऐसा ना करें। रिमोट एप जिसकी आपको जानकारी नहीं है से आपके मोबाइल को एक्से स कर बैंक खाता खाली अथवा आपकी पर्सनल डिटेल ले सकता है।
3. किसी अंजान व्यक्ति का वीडियो कॉल ना उठाये। कॉल उठाये जाने पर सामने वाला व्यक्ति कोई अश्लील वीडियो चलता है जिसमें आपकी फोटो भी आ जाती है, फिर वह एसा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की माँग करता है।
4. अपने ईमेल एवं सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम का पासवर्ड मजबूत रखें, टू-स्टैप वेरिफ़िकेशन ऑन रखें। कम से कम 8 कैरेक्टर का पासवर्ड रहे जिसमें कैपिटल एवं स्मॉल लेटर अंक एवं स्पेशल कैरेक्टर हों। पासवर्ड किसी को ना बतायें। 5. सोशल मीडिया पर अंजान लोगो से दोस्ती करने से पहले सावधानी बरतें। किसी अंजान लिंक पर क्लिक नहीं करें। इसके बाद भी कोई साइबर फ्रॉड होने पर इसकी सूचना निकटतम थाने को दे या साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करे अथवा वेबसाइट Cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।