सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के सुझाव पर रेल विस्तार की कार्यवाही प्रारंभ : डी आर एम ने क्षेत्राधिकार से संबंधित मांगों की ली विस्तृत जानकारी

मण्डलाlसंसद सदस्यों के मण्डल स्तर समिति की बैठक में क्षेत्राधिकार से संबंधित रेल समस्याओं मांगों एवं सुझावों की जानकारी का विस्तृत विवरण मण्डल रेल प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर के द्वारा मांगा गया है ताकि रेल विस्तार की कार्यवाही प्रारंभ की जा सके।
मण्डला सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते ने रेल विस्तार के लिए विभिन्न सुझाव मण्डल स्तर की बैठक में दिये थे साथ ही डीआरएम द्वारा विस्तृत चाहे गयी जानकारी सांसद कार्यालय से आग्रह पूर्वक मांगी गयी जिसमें छिंदवाड़ा इंदौर पेंचवेली एक्सप्रेस का विस्तार मण्डला फोर्ट तक किया जाये। जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस का विस्तार मण्डला फोर्ट तक किया जाये। ओवरनाईट एक्सप्रेस का विस्तार मण्डला फोर्ट तक तथा छिंदवाड़ा नैनपुर में चल रही वर्तमान पेंसेजर गाड़ियों की संख्या में वृद्वि कर एक गाड़ी दोपहर और एक गाड़ी रात्रि में चलाई जाये।
जबलपुर-चंद्रपुर एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन चल रही है उसे सप्ताह के शेष दिन जबलपुर-नैनपुर-बिलासपुर तक चलाई जाये। नैनपुर नगर के रेल फाटक में ओवरब्रिज का निर्माण किया जाये साथ ही नैनपुर रेलवे स्टेशन एवं मण्डला फोर्ट रेलवे स्टेशन में पिट लाईन की व्यवस्था की जाये। रेलवे विभाग को दिये गये सुझाव एंव मांगो के अनुरूप रेल विस्तार की कार्यवाही प्रारंभ हुई है। हाल ही में नैनपुर जंक्शन में पिट लाईन निर्माण की व्यवस्था हेतु विभाग की टीम ने स्थल निरीक्षण किया है। उपरोक्त सभी मांगों और सुझाव पर शीघ्र ही अमल किया जायेगा।