सांभर और सुअर के शिकार के लिए बिछाए गए जाल में फंसकर हुई थी तेंदुए की मौत : आरोपियों ने छिपाने के मकसद से बांध में ले जाकर तार से बांधकर फेंक दिया था

सतना lवनमण्डल अन्तर्गत मैहर परिक्षेत्र के पोड़ी बीट में विगत 7 दिसम्बर को नकतरा बांध में वन्यप्राणी तेन्दुआ (नर) का उतराता हुआ शव मिला था। सूचना पर वनमण्डल अधिकारी सतना को सूचना देने के उपरान्त वन विभाग मैहर की टीम मौके पर डॉग स्क्वाड सहित पहुंच वनमण्डल सतना के साथ मिल जांच में जुटे थे। वनमण्डल अधिकारी सतना श्री मयंक चॉदीवाल के निर्देशन एवं उप वनमण्डल अधिकारी मैहर श्री यशपाल मेहरा के कुशल मार्गदर्शन एवं श्री सतीश चन्द्र मिश्रा वन परिक्षेत्र अधिकारी मैहर के नेतृत्व में परिक्षेत्र सहायक मैहर श्री रविशंकर यादव वनपाल परिक्षेत्र सहायक मैहर, श्री रामनिवास रावत वनपाल, श्री उत्तम प्रसाद प्रजापति वनपाल, श्री शिवकुमार वर्मा वनपाल परिक्षेत्र सहायक भदरपुर, श्री घनश्याम कचेर वनरक्षक बीटगार्ड मैहर, श्री अजय अग्रवाल वनरक्षक बीटगार्ड बेरमा, श्री सुशील कुमार पाण्डेय वनरक्षक बीटगार्ड झुकेही, श्री गौरीशंकर सिंह वनरक्षक, श्री रविशंकर शर्मा वनरक्षक एवं श्री अखिलेश कुमार अहिरवार के प्रयास से नकतरा के धर्मेन्द्र कोल पिता कन्छेदी कोल उम्र 30 वर्ष, राजेश कोल पिता जवाहर कोल उम्र 30 वर्ष, भीम कोल पिता चिरौंजी कोल उम्र 22 वर्ष, हनुमान पिता संपत कोल उम्र 22 वर्ष को मुखबिर की निशानदेही पर गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा साम्हर व सुअर के शिकार हेतु फंदा लगाया थाl
, जिसमें तेन्दुआ फंस गया एवं उसकी मौत होने पर छिपाने के मकसद से नकतरा बांध में ले जाकर बेसरम की झाड़ियों में तेन्दुआ के शव को छिपाकर, डुबोकर, तार के सहारे बांध दिया था। मामले में विधिसम्मत कार्यवाही उपरान्त वन अपराध प्रकरण कमांक 198/01 दिनांक 07.12. 2024 में संलिप्त आरोपियों को आज माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी मैहर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जाना से जेल भेज दिया गया है।