जबलपुरमध्य प्रदेश
ससुराल गए सब्जी दुकानदार के घर चोरी : सोने-चांदी के जेवरात और नगदी कर दी पार

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा के सूपाताल में सब्जी दुकानदार के सूने मकान के मेन गेट का कुंदा तोड़कर शातिर चोरों ने सोने के जेवरात और दस हजार रुपये की नगदी पार कर दी। जिस वक्त यह घटना हुई पीडि़त अपनी ससुराल गया हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि गरीबदास बैरागी 38 वर्ष निवासी सूपाताल ने बताया कि वह सब्जी का ठेला लगाता है और ताला लगाकर परिवार सहित ससुराल पाटन चला गया था। लौटकर आया तो देखा कि मेन दरवाजे का कुंदा टूटा था। मकान के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी से सोने का पेण्डल, 2 चूड़ी, 2 सोने की गुरिया, तथा स्टील के डिब्बे में नगद 10 हजार रूपये गायब थे।