जबलपुरमध्य प्रदेश

सरपंच पति ने नाई से कहा- दबंगों के नहीं बनाओगे बाल तो आरोपियों ने घर में घुसकर कर दी फायरिंग, पैर में धसे छर्रे, दोनों घायल

बेलखेड़ा के भैरोघाट में धायं-धायं से दहशत, पुलिस ने कहा- फायरिंग की नहीं हुई पुष्टी, दोनों आरोपी फरार

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर। शहर से 60 किमी दूर भैरोघाट गांव के सरपंच पति ने यह फरमान सुनाया कि दो लोगों के अब गांव के नाई बाल नहीं बनाऐगे और यदि ऐसा किया तो इसे अपराध समझा जाएगा। जिसके बाद दोनों दबंगों ने आव देखा ना ताव और महिला सरपंच और उसके पति के पहले तो जबरन घर में घुसे और फिर मारपीट करते हुए कट्टे से फायर कर फरार हो गए।
छर्रा लगने से दंपती गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस वारदात में घायल दंपती को गंभीर हालत में बेलखेड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से सभी को मेडिकल रेफ र कर दिया गया। जबकि फायरिंग की घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि अभी पुष्टी नहीं हुई है। दोनों दंपत्ति घायल है, मामले को पंजीबद्ध कर, जांच जारी है।

बेलखेड़ा पुलिस के मुताबिक गांव के भैरोघाट गांव निवासी शंकर सिंह (60) की पत्नी खोवा बाई (55) सरपंच हैं। गांव के नाई गिरवरसिंह के यहां कुछ समय से नहीं जा रहे थे। आरोपी राजू और अरविंद लोधी को संदेह था कि शंकर सिंह ने उन्हें मना कर रखा है। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में भिडंत हो गयी।

पैर में धसी गोली
शंकर सिंह के मुताबिक लाठी-डंडे और कट्टा लेकर पहुंचे। सभी विवाद करते हुए मारपीट करने लगे। इसी दौरान आरोपियों की ओर से राजू ने कट्टे से फ ायर कर दिया। गोली शंकर सिंह के पैर में लगी। वहीं खोवा बाई के हाथ में छर्रे लगे हैं। मारपीट में दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोटें आई है।

दंपत्ति से की मारपीट
तो वहीं दूसरी ओर राजेंद्र बागरी थाना बेलखेड़ा, विवेचक ने बताया कि राजीव उर्फ राजू और अरविंद लोधी गावं के हैं और पीडि़त के घर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया और कहा कि कक्का से बात करना है। उस समय शंकर सिंह भोजन कर रहे थे। जैसे ही शंकर सिंह आरोपियों के पास गए तो उन्होंने कहा कि गांव के नाई को क्यों कहा कि वह हमारे बाल नहीं बनाए। लेकिन सरपंच पति ने कहा कि उसने किसी से नहीं कहा कि नाई बाल न बनाए। जिसके बाद आरोपियों ने मारपीट की। जिसमें शंकर सिंह को बाए गाल में और पैर में व खोवा बाई को चोट आई है। जिन्हें मेडिकल रेफर कर दिया गया है। घटना के संबंध में पूर्ण विवेचना मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही होगी। फिलहाल रिपोर्ट का पुलिस इंतिजार कर रही है।

डायल-100 के वाहन ने पहुंचाया अस्पताल
शंकर और खोवा बाई के बेटे रामसिंह ने डायल-100 पर सूचना दी। पुलिस ने दंपती को घायल हालत में बेलखेड़ा अस्पताल पहुंचाया। फ ायरिंग की सूचना पाकर अस्पताल में एसआई राजेंद्र बागरी पहुंचे और घायलों के बयान दर्ज किए। वहीं टीआई गांव में दल-बल के साथ पहुंचे। वहां विवाद को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ जारी है। शंकर सिंह के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण जांच में लिया है। एसआई राजेंद्र बागरी के मुताबिक घायलों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button