सपनों का घर बनाना हुआ आसान,सीमेंट सरिया के रेट में हुई बड़ी गिरावट,देखिए ताजा रेट

हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना करो लेकिन महंगाई बढ़ने की वजह से लोग आजकल घर नहीं बना पा रहे हैं. आजकल लोग अपना घर जरूर बनाना चाहते हैं क्योंकि अपना घर अपना ही होता है.
अरे बता दे कि सीमेंट सरिया के रेट में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है यही वजह है कि अब घर बनाना आसान हो गया है. सीमेंट सरिया का ताजा रेट जारी हुआ है जिसमें सीमेंट सरिया के रेट में कमी देखने को मिल रही है.
मजबूत घर बनवाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण सरिया और सीमेंट की आवश्यकता पड़ती है, इनके बिना अब एक पक्के घर का निर्माण नही किया जा सकता है। आज हम घर, मकान में उपयोग में आने वाले सरिया और सीमेंट के ताजा दामों के बारे में बता रहे हैं। अंधाधुंध गिरे सरिया सीमेंट के दाम, अब इतने रूपये हुये सस्ते रेट, जानिए ताजा रेट। आइए जानते हैं सरिया सीमेंट के ताजा रेटों के बारे में।
सरिया सीमेंट के दामों में उतार और चढ़ाव की स्थिति हमेशा ही बनी रहती है। घर, मकान बनवाने के लिए सबसे ज्यादा सरिया और सीमेंट की बड़ी जरूरत होती है। सरिया और सीमेंट के दामों के बारे में बता दे तो सरिया के रेट कुछ समय पहले बहुत ही सस्ता मिल रहा था, हालांकि अभी भी सरिया और सीमेंट के दाम कुछ ज्यादा महंगे नही है, बल्कि अभी काफी सस्ते दामों में इनके रेट चल रहे हैं। इसलिए अभी जो भी घर, मकान बनवाने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह बहुत ही अच्छा अवसर है।
रहे ताजा रेट
सरिया और सीमेंट के दामों के बारे में बता दें तो सरिया और सीमेंट के दाम अभी काफी सस्ते दामों पर चल रहा, जबकि आगे का कोई भरोसा नही है, कि आने वाले समय में इनके दामों में कितना उछाल आ सकता है। सरिया के ताजा दामों के बारे में बता दे तो सरिया का रेट अभी 75000 रूपये प्रति टन के आसपास चल रहा है, जबकि सीमेंट का रेट 400 रूपये प्रति बोरी के आसपास बिक रही है।