सद्बुद्धि यज्ञ करके वकीलों ने भगवान से मांगी मदद
जिला अदालत में जारी है हड़ताल, राज्य अधिवक्ता परिषद् के खिलाफ जताया आक्रोश
जबलपुर। जिला अदालत में अधिवक्ताओं द्वारा शुक्रवार को सद्बुद्धि यज्ञ किया गया जिसमें भगवान से प्रार्थना की गई है वे राज्य अधिवक्ता परिषद् के पदाधिकारियों को सद्बुद्धि दे ,जिससे उनका वकीलों द्वारा की जा रही हड़ताल पर मौन धारण खत्म हो और राज्य अधिवक्ता परिषद् वकीलों की मांग को हाईकोर्ट के न्यायाधीपति के समझ बेहतर तरीके से रख सकें।
जिला बार एसोसिएशन के सचिव राजेश तिवारी ने बताया कि पूरे प्रदेश में वकीलों की हड़ताल अभी भी जारी है। आज जिला अदालत में सद्बुद्धि यज्ञ किया गया है जिसमें भगवान से मदद मांगी गई है। इसके साथ ही राजेश तिवारी ने यह भी बताया कि वकीलों की हड़ताल में अभी तक मौन रही राज्य अधिवक्ता परिषद् के खिलाफ भी जिला अदालत के वकीलों का आक्रोश शुक्रवार को बना रहा। इस मौके पर बड़ी संख्या में जिला अदालत के वकीलों की उपस्थिति रही। राजेश तिवारी के अनुसार वकीलों की हड़ताल आगामी रविवार तक जारी रहेगी। विदित हो कि कुछ दिनों पहले हाईकोर्ट के न्यायाधीपति ने पुरानीे 25 लंबित मामलों को 3 माह में निपटाने के आदेश जारी किए थे जिसके बाद से आदेश के विरोध में जिला अदालत के वकील हड़ताल पर चले गए थे। शुक्रवार को भी हड़ताल जारी रही जहां आवेदक इधर-उधर भटकते नजर आए।