सदन में फिर गूंजा एमएसडब्ल्यू का भ्रष्टाचार, पार्षद मिथलेश जैन ने परिषद के सम्मेलन में उठाया मुद्दा
कटनी। आज नगर निगम परिषद की बैठक प्रारम्भ होते ही वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एडवोकेट ने पूछा कि पिछली परिषद की बैठक में घर घर कचरा संग्रहण करने वाली एम एस डब्ल्यू के भ्रष्टाचार को लेकर बनाई गई कमेटी के आधार पर परिषद ने ईओडब्ल्यू को शिकायत किए जाने के लिए प्रस्तावित किया था लेकिन आज 8 माह बीत जाने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। आयुक्त की अनुपस्थिति में प्रभारी आयुक्त ने जानकारी नहीं होने पर अन्य सक्षम अधिकारी को जानकारी देने के लिए सदन से अनुमति मांगी। स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने बताया कि पूर्व से ही संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध ई ओ डब्ल्यू में कार्यवाही चल रही है जिस पर वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एडवोकेट ने अधिकारियों पर परिषद की अवमानना की बात कही। शासन से किए गए महत्वपूर्ण पत्र व्यवहार में जल स्त्रोतों को संरक्षित करने को लेकर वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एडवोकेट ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार शासन ने नगर निगम कटनी को कटनी के जल स्त्रोतों को संरक्षित करने के लिए पत्र लिखा ठीक उसी प्रकार नगर निगम ने भी पत्र लिखकर की गई कागजी कार्यवाही से अवगत करा दिया गया जबकि वास्तविकता में वार्डों में स्थित तालाब और कुओं इत्यादि की सफाई हुई ही नहीं और रघुनाथ गंज वार्ड में स्थित कुओं की सफाई के संबंध में पत्र दिए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।