सतपुला ट्रैक की पुलिया के अंदर मिला युवक का शव : मिले चोट के निशान
जबलपुर, यशभारत। रांझी में सतपुला ट्रैक की पुलिया के अंदर एक युवक की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। उसके शरीर पर कटने-छिलने व चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिया के नीचे शव मिलने की सूचना पर रांझी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया, कि ट्रैकमैन संजय रजक ने शव की सूचना दी थी। मृतक युवक की उम्र लगभग 25 साल के आसपास होगी। युवक के पास बिना बैटरी का की-पैड मोबाइल, 4 सिम काडज़् और नागपुर का विजिटंग कार्ड मिले हैं। युवक ने जींस और टी शर्ट पहना है। शरीर में दाहिने पैर की उंगली में छिलने के निशान मिले है। दाहिना हाथ टूटा हुआ और सिर पर चोट
हैं। शरीर में ग्रीस के निशान मिले हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच में युवक के
चलती ट्रेन से गिरने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा है।