सतना बिल्डिंग के पास लगा ट्रांसफार्मर अचानक धधक उठाः कुछ देर के लिए क्षेत्र में छाया अंधेरा बड़ी घटना होने से बची
जबलपुर, यशभारत। सतना बिल्ंिडग के समीप लगा ट्रांसफार्मर अचानक धधक गया। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रांसफार्मर को अपने अगोस में लेकर जालकर राख कर दिया। घटना सोमवार रात 9 बजे की है। नगर निगम फायर बिग्रेड ने सूचना मिलते ही मौके पर जाकर आग पर काबू पाया। समय रहते हुए आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ी घटना घट सकती थी। इस हादसे के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए अंधेरा छाया गया।
कांचघर झंडा के मकान में लगी आग,4 लाख जलकर खाक हुए
नगर निगम फायर बिग्रेड के अनुसार सोमवार को दोपहर 1 बजे सूचना मिली कि कांचघर झंडा चैक में रहने वाले शंकर लाल चैधरी के घर में आग लगी हुई। मौके पर जाकर देखा तो शंकर लाल के मकान में एक कमरा है जो धू-धू कर जल रहा था। कमरे में रखा फर्नीचर, गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। शंकरलाल के यहां कुछ समय बाद शादी होने है उसके लिए 4 लाख रूपए नगद रखे हुए थे जिसमें आग लगने से वह खाक हो गए।