सड़क दुर्घटना में माँ बेटा, बेटी और नातिन घायल- मोबाइल टावर की दीवार तोड़कर बैटरी ले गए चोर
जबलपुर यशभारत। गोराबाजार थाना अतंर्गत बिलहरी आटा चक्की के पास दो एक्टिवा की आपस में भिडंत हो गई, जिसमें सवार माँ बेटा, बेटी और नातिन गिरकर घायल हो गई। बताया गया है कि महिला अपने पति की रिपोर्ट दर्ज कराने अपनी बेटी, बेटा और नातिन के साथ एक्टिवा में गोराबाजार थाना जा रही थी।
गोराबाजार पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार नमज़्दानगर बिलहरी निवासी 37 वषीज़्य श्रीमति शीला त्रिपाठी गत रात लगभग 11-45 बजे उसका पति रोशन त्रिपाठी घर में विवाद कर रहा था, जिसकी शिकायत करने पर थाना गोराबजार अपनी बेटी रश्मि, बेटा किशन एवं बेटी नातिन मिंदाकिनी को लेकर अपनी एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एस पी 9908 से रिपोटज़् करने आ रही थी जैसे ही बिलहरी आटा चक्की के पास पहुंची, तभी एक एक्टिवा के चालक ने उसकी एक्टिवा में टक्कर मार दी, जिससे चारों एक्टिवा सहित नीचे गिरकर घायल हो गये। पुलिस ने आरोपी एक्टिवा चालक के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।
मोबाइल टावर की दीवार तोड़कर बैटरी ले गए चोर
जबलपुर यशभारत। पाटन थाना अतंर्गत ग्राम रोझा में मोबाइल एयरटेल टॉवर्स से दीवार तोड़कर अज्ञात चोर बैटरी बैक के 24 सेल, स्ट्रिप पट्टी के नट बोल्ट अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।
पाटन पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्लानगर मदनमहल निवासी 43 वषीज़्य नीतेश बमज़्न ने लिखित शिकायत की, कि वह और अंकुर श्रीवास्तव आर एम सिक्यूरिटी में सुपरवाईजर के पद पर पदस्थ हैं और दोनों टावर सिक्यूरिटी का काम देखते हैं। गत 3 अगस्त को 1 बजे से 4 बजे के बीच ग्राम रोझा में मोबाइल एयरटेल टावसज़् की दीवार तोड़कर 600 ए एच, अमरराजा बैटरी बैंक के 24 सेल और स्ट्रिप पट्टी के नट बोल्ट अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।