देश
सड़क दुघर्टना में युवक कि मौत : गिट्टी से भरें ट्रेक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर

मंडला यशभारतl मंडला में भीषण सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत के बाद हड़कंप मच गयाl दोपहर नेहरू स्मारक सार्किट हाउस के सामने गिट्टी से भरें ट्रेक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी l वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया हैl
हादसे में चन्दन कालोनी महाराजपुर निवासी सानिध्य कछवाहा उम्र 27 वर्ष की धटना स्थल पर ही मौत हो गईl इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल हैl