सडक़ पर अचानक सियार आने से फिसली बाइक, जुहला बाईपास चौकी ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

कटनी, यशभारत। सडक़ दुर्घटनाओ में घायलों को तत्काल सहायता प्रदाय करने के उद्देश्य से यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास में यातायात पुलिस बल की पदस्थापना की गई है। एसपी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में नेशनल हाईवे पर होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता हेतु हाईवे सुरक्षा चौकी के स्टाफ द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में विगत 23 फरवरी को शाम 5 बजे चौकी स्टाफ द्वारा हाईवे पेट्रोलिंग के दौरान नेशनल हाईवे 43 पर बंजारी मोड़ के पास बाइक क्रमांक एमपी 21 एमक्यू 6132 के एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर चौकी प्रभारी सूबेदार मोनिका खड़से, एएसआई राजेश कोरी, आरक्षक रणविजय कुमार घटनास्थल पहुंचे, जहां सडक़ पर अचानक सियार आ जाने के कारण बाइक फिसलकर गिर गई, जिसमे बाइक चालक नरेन्द्र पटेल निवासी नन्हवारा एवं सुनीता पटेल निवासी केवलारी को सर, चेहरे व हाथ में अत्यधिक चोट आई एवं रक्तस्राव हुआ। दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायलों को चौकी के स्टाफ द्वारा प्राथमिक उपचार देने के उपरांत तत्काल ईलाज हेतु एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल भेजा व घायल के परिजनों को सूचना दी गयी। मोटर साइकिल को परिजनों के सुपुर्द किया गया।