सजा का ऐसा डर की झूल गया फांसी पर : पिता ने कहा- बेटे को था न्यायलय की सजा का खौफ
जबलपुर, यशभारत। थाना पाटन में हत्या के प्रकरण में सजा से बचने के लिए एक 33 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर मौत का रास्ता चुन लिया। पीडि़ता पिता ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे को शंका थी कि सजा हो सकती है, जिसके चलते वह शराब का सेवन करने लगा था और तनाव में आकर ही उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
पुलिस ने बताया कि नीकराम चौधरी 65 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन ने बताया कि उसके 2 बेटे तोताराम एंव मनू हैं। लगभग ढाई वर्ष पहले इमरत चौधरी की हत्या हो गयी है थी। जिसमें तेातराम , सहित अन्य दो के खिलाफ न्यायालय में केश चल रहा है । इसी प्रकरण में उसक ा बेटा तोताराम को शंका की थी कहीं सजा न हो जाये। इसी कारण तोताराम कुछ दिनों से बहुत शराब पीने लगा था एवं घर वालों से लड़ाई झगड़ा करने लगा था।
दरबाजा तोड़ा तो लटका मिला बेटा
पीडि़त ने बताया कि दरमियानी रात उसके बेटे के कमरे का दरबाजा नहीं खुला। जिसके बाद परिजनेां ने मिलकर दरबाजा तोड़ा तो देखा कि तोताराम उर्फ पप्पू 33 वर्ष ने फांसी लगा ली है। तोताराम ने सजा के डर से फ ांसी लगा ली है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।