संस्कारधानी शक्तिपीठ बूढ़ी खेरमाई : नागपुर से आए फूलों से होगा विशेष श्रृंगार, एक झलक पाने भक्तों का लगा तांता

जबलपुर, यशभारत। महापर्व नवरात्र में संस्कारधानी का प्राचीनतम शक्तिपीठ मां बूढ़ी खेरमाई मंदिर में आज पंचमी के दिन रविवार सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां पूजन कर दर्शन कर लेने मात्र से भक्तों के कष्टों का क्षय होना निश्चित माना जाता है।
बूढ़ी खेरमाई मंदिर समिति के पदाधिकारी ने बताया कि नागपुर से जबलपुर लाए गए फ ूलों से मां बूढी खेरमाई का विशेष श्रंगार किया जाएगा। इसके बाद शाम को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया है । बड़ी खेरमाई मंदिर से कार्यकतार्ओं द्वारा महाआरती लेकर मां बूढ़ी खेरमाई मंदिर तक लाई जाएगी और यहां मां भगवती का पूजा अर्चन किया जाएगा। नवरात्र में मां भगवती के दर्शन करने के लिए शहर के अलावा दूर-दूर से भक्त जन यहां पहुंच रहे हैं । वहीं प्रशासन की भी पर्याप्त व्यवस्था मंदिर के आसपास की गई है। रविवार शाम को भव्य जवारा चल समारोह भी पंचमी के दिन निकाले जाऐंगे।