संस्कारधानी की रग-रग में दौड़ रहा मौत का कैमिकल : माढ़ोताल, बेलबाग के बाद कोतवाली में मिला नशीले इंजेक्शनों का जखीरा
जबलपुर, यशभारत। नशे का कारोबार संस्कारधानी में थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की नाक के नीचे नशा माफिया युवाओं को टारगेट कर, इस गोरखधंधे में करोड़ों का कारोबार कर रहे है। जिसके चलते युवा पीढ़ी की रग-रग में अब नशे का कैमिकल दौड़ रहा है। जिसकी बानगी देर रात उस वक्त सामने आई जब कोतवाली में खुलेआम नशीले इंजेक्शन बेंच रहा तस्कर को पुलिस ने रंगे हाथों दबोच लिया। इसके पहले थाना माढ़ोताल और बेलबाग में भी पुलिस को कार्रवाई के दौरान नशीले इंजेक्शनों का जखीरा मिला था। जिसकी कार्रवाई जारी है।
कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता ने पूरे मामले की जानकारी ेदेते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि चेरीताल शराब दुकान के सामने एक तस्कर नशीले इंजेक्शन बेंच रहा है। जिसके बाद तत्काल टीम बनाकर दबिश दी गई। जहां आरोपी शिवम नामदेव 30 वर्ष थैले में इंजेक्शन के साथ मिला, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे दबोचकर 13 नशीले इंजेक्शन
जब्त किए गए है।
एक ही गैंग के गुर्गों का कारनामा
हाल ही में माढ़ोताल और बेलबाग में पुलिस ने तस्करों को दबोचकर बड़ी मात्रा में नशीले इंजेक्शन जब्त किए है। जिसके बाद यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि तीनों थानों में एक ही गैंग इंजेक्शनों की तस्करी कर, खुलेआम मौत का व्यापार कर रही है।
दुकानदारों का नहीं मिल रहा सुराग
इस पूरे मामले में पुलिस अभी तक आरोपी दुकानदारों तक नहीं पहुंच सकी है। क्योंकि यह नशे की पूरी गैंग, इन्हीं से नशे की खेप लेकर, शहर के विभिन्न गली और चौराहों तक पहुंचती है। जहां युवाओं को इसकी लत लगाकर बाद में महंगे दामों में माल की सप्लाई होती है।